बांका: जिले के चांदन क्षेत्र में घरेलू विवाद से तंग आकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग ने करंट प्रवाहित बिजली की तार पकड़कर खुदकुशी कर ली.
बिजली का तार पकड़कर की आत्महत्या
जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत कोरिया पंचायत में एक बुजुर्ग ने परिवार में हुए विवाद के कारण बिजली के तार को पकड़कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 75 वर्षीय तुलसी तांती के रूप में की गई है. तुलसी तांती परिवार के लोगों को लड़ाई नहीं करने को लेकर समझाया करते थे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.
पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले किया
मृतक तुलसी तांती के घर गुरुवार को शाम विवाद चल रहा था. इस बीच वह अपने घर से निकले और गुड़ियाबारी स्थित एक कुंए पर बिजली के तार को पकड़कर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक धुरंधर सिंह प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुन्दन कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं मृतक के पुत्र चंद्रशेखर तांती ने पुलिस को लिखित रूप में पोस्टमार्टम नहीं कराने और मुआवजा की राशि नहीं देने की बात कही है. इसके बाद पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.