बांका : जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बलराम दुबे कोरोना वायरस के संक्रमण को जिले में फैलने से रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी देने को लेकर प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया. बलराम दुबे ने बताया कि रजौन प्रखंड से किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन पर सूचना दी थी कि नवादा गोपालपुर गांव में 5 लोग दिल्ली से आए हुए हैं. बिना जांच कराए ही गांव में घूम रहे हैं. उन सभी की जांच नहीं हुई है.
जिला जज ने डीएम और एसपी से बात करने को कहा तो अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि सभी जगह सूचना देने के बाद भी बात नहीं बन सकी. फिर जिला जज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजौन में तैनात पीएलबी को सच्चाई का पता लगाने के लिए गांव जाने का निर्देश दिया.
थानाध्यक्ष के साथ पीएलबी पहुंचे गांव
जिला जज बलराम दुबे ने बताया कि पीएलबी को अविलंब जांच करने का निर्देश दिया. पीएलबी रजौन थानाध्यक्ष के साथ गांव पहुंचे और दिल्ली से आए लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई. हालांकि सभी ने अपना नेगेटिव होने का प्रमाण पत्र दिखाया. जिला जज ने बताया कि इस महामारी को रोकने के लिए पूरी तरह से संवेदनशील है. बचाव के हर उपाय अपनाया जा रहा है. पीएलबी प्रत्येक गांव जाकर कोरोना वायरस से बचने के तरीकों से अवगत करा रहे हैं. लोगों से गर्म पानी, गर्म दूध, गर्म चाय पीने, दूरी बनाने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की भी अपील की जा रही है.
बुखार होने पर अस्पताल में करवाया भर्ती
जिला जज ने बताया कि एक लड़की बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंची थी. उसे तेज बुखार था. इसके बाद लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और निर्देश दिया गया कि इसकी अविलंब जांच कराई जाए. उन्होंने बताया कि बांका में अभी तक कोई कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है और ना ही इस तरह का कोई बुलेटिन जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. जिला जज ने लोगों से सतर्क रहने और घरों में ही रहने की अपील की. उन्होंने आम लोगों से कोरोना वायरस के लक्षण किसी में दिखने पर तुरंत सूचना देने को कहा ताकि उसका समुचित जांच कराकर इलाज करवाया जा सके.