बांका (अमरपुर): गुरुवार को धनतेरस में खरीदारी करने को लेकर अमरपुर बाजार में ग्राहकों की खासी भीड़ उमड़ गयी. अहले सुबह से ही बाजारों में ग्राहक खरीदारी करने को पहुंच गये. बाजारों में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, फर्नीचर दुकान, बर्तन दुकान, बाइक शो रूमों में ग्राहकों की खासी भीड़ देखी गयी.
नये बर्तन की खरीदारी
बता दें धनतेरस का त्योहार दिपावली से दो दिन पूर्व मनाया जाता है. धनतेरस पर्व का एक खास महत्व है. इस दिन आम लोग नये बर्तन, धातु से बनी वस्तु, सोने-चांदी की जेवरात आदि चीजों की खरीदारी करते हैं.
बाजारों में उमड़ी भीड़
मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा रहती है. धनतेरस के दिन बाजारों में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही थी. चौक-चौराहे पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गयी थी.