ETV Bharat / state

Sawan 2023: दूसरी सोमवारी को कांवरिया पथ पर उमड़ा जनसैलाब, बोल बम के नारों से भक्तिमय हुआ नजारा - सावन 2023

बांका में सावन की दूसरी सोमवारी को कांवरिया पथ पर जनसैलाब उमड़ा पड़ा. अनेकता में एकता का सूत्र बने कांवरिया पथ बोल बम के नारों से गूंज उठा. इस साल दो माह चलने वाले इस सावन में गंगा धाम से बाबा धाम तक पूरा कांवरिया पथ गेरुआ वस्त्र धारियों से फट गया है.

कांवरिया पथ पर जनसैलाब
कांवरिया पथ पर जनसैलाब
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 6:59 AM IST

बांका में दूसरी सोमवारी में कांवरिया पथ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बांका: 'बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है'. 'बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है'. ऐसे तरह-तरह के नारों के साथ पूरा कांवरिया पथ केसरिया मय हो गया और कांवरिये बाबा धाम की ओर बढ़ते रहे. इस दौरान बोल बम के नारों से पूरा नजारा भक्तिमय हो गया. अगर आकाश से कांवरिया पथ को देखा जाए तो संपूर्ण कांवरिया पथ पर केसरिया रंग की खींची हुई लकीर दिखाई देती है.

ये भी पढ़ेंः Sawan first Somwar : सावन की पहली सोमवारी, शिवालयों में भक्तों की लगी कतार

विभिन्न प्रकार के होते हैं कांवरिया: बाबा पर आस्था और असीम कृपा का ही नतीजा है कि कांवरिया पथ की पूरी यात्रा सभी कांवरिया नंगे पैर पूरा कर लेते हैं और हर तरह के कष्ट के बावजूद नाचते झूमते बाबा दरबार पहुंच जाते हैं. विश्व का सबसे लंबा मेला कहे जाने वाले इस मेले में विभिन्न प्रकार के कांवरिया बाबा धाम जाते हैं. सबसे ज्यादा बोल बम यानी साधारण बम की संख्या होती है. यह कांवरिया गंगाधाम से जल उठाने के बाद दो से छह दिनों में बाबा धाम पहुंचते हैं.

सबसे कष्टदायी होती है दांडी बम यात्राः वहींं, उन कांवरियों को डाक बम कहा जाता है, जो जल उठाने के 24 घंटे के अंदर बाबा धाम पहुंच कर जलार्पण करते हैं. यह डाक बम पैदल चलते हुए ही पानी शर्बत एवं फलाहार का सेवन करते हैं. इसके अलावे दांडी बम की यात्रा सबसे कष्टदायी होती है, जो गंगाधाम से बाबाधाम तक दंड देते हुए जाते हैं. इन कांवरिया को बाबा धाम पहुंचने में एक महीने से दो महीने तक का समय लगता है. क्योकि इतनी लंबी दूरी को उन्हें हाथ के सहारे छाती के बल दंड देकर तय करना पड़ता है.

खड़ेसरी बम रास्ते में कहीं बैठते ही नहीं: कुछ बम ऐसे भी आते हैं जो सिर्फ फलाहार पर निर्भर रहते हैं, इसके अलावा कुछ बम सिर्फ फलाहार कर बाबा को जल अर्पण करते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो रास्ते में बैठते नहीं हैं, बल्कि खड़ा रहकर ही अपनी यात्रा पूरी करते हैं. उसे खड़ेसरी बम भी कहा जाता है. इस प्रकार सावन में आने वाले कांवरिया सिर्फ भगवान का नाम लेकर भारत में अनेकता में एकता को उजागर करते हैं.

बांका में दूसरी सोमवारी में कांवरिया पथ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बांका: 'बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है'. 'बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है'. ऐसे तरह-तरह के नारों के साथ पूरा कांवरिया पथ केसरिया मय हो गया और कांवरिये बाबा धाम की ओर बढ़ते रहे. इस दौरान बोल बम के नारों से पूरा नजारा भक्तिमय हो गया. अगर आकाश से कांवरिया पथ को देखा जाए तो संपूर्ण कांवरिया पथ पर केसरिया रंग की खींची हुई लकीर दिखाई देती है.

ये भी पढ़ेंः Sawan first Somwar : सावन की पहली सोमवारी, शिवालयों में भक्तों की लगी कतार

विभिन्न प्रकार के होते हैं कांवरिया: बाबा पर आस्था और असीम कृपा का ही नतीजा है कि कांवरिया पथ की पूरी यात्रा सभी कांवरिया नंगे पैर पूरा कर लेते हैं और हर तरह के कष्ट के बावजूद नाचते झूमते बाबा दरबार पहुंच जाते हैं. विश्व का सबसे लंबा मेला कहे जाने वाले इस मेले में विभिन्न प्रकार के कांवरिया बाबा धाम जाते हैं. सबसे ज्यादा बोल बम यानी साधारण बम की संख्या होती है. यह कांवरिया गंगाधाम से जल उठाने के बाद दो से छह दिनों में बाबा धाम पहुंचते हैं.

सबसे कष्टदायी होती है दांडी बम यात्राः वहींं, उन कांवरियों को डाक बम कहा जाता है, जो जल उठाने के 24 घंटे के अंदर बाबा धाम पहुंच कर जलार्पण करते हैं. यह डाक बम पैदल चलते हुए ही पानी शर्बत एवं फलाहार का सेवन करते हैं. इसके अलावे दांडी बम की यात्रा सबसे कष्टदायी होती है, जो गंगाधाम से बाबाधाम तक दंड देते हुए जाते हैं. इन कांवरिया को बाबा धाम पहुंचने में एक महीने से दो महीने तक का समय लगता है. क्योकि इतनी लंबी दूरी को उन्हें हाथ के सहारे छाती के बल दंड देकर तय करना पड़ता है.

खड़ेसरी बम रास्ते में कहीं बैठते ही नहीं: कुछ बम ऐसे भी आते हैं जो सिर्फ फलाहार पर निर्भर रहते हैं, इसके अलावा कुछ बम सिर्फ फलाहार कर बाबा को जल अर्पण करते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो रास्ते में बैठते नहीं हैं, बल्कि खड़ा रहकर ही अपनी यात्रा पूरी करते हैं. उसे खड़ेसरी बम भी कहा जाता है. इस प्रकार सावन में आने वाले कांवरिया सिर्फ भगवान का नाम लेकर भारत में अनेकता में एकता को उजागर करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.