बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मंगलवार को बांका दौरे पर रहेंगे. जहां वो जिले के बौसी प्रखंड स्थित मंदार (Mandar Hill) और जिला मुख्यालय से सटे ओढ़नी डैम (Odhni Dam) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिले के तमाम अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री सबसे पहले मंदार पहुंचेंगे, जहां 700 मीटर ऊंचे मंदार पर्वत तक निर्मित 377.36 मीटर लंबे रोपवे (Ropeway On Mandar) का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे.
ये भी पढ़ें- मंदार पर्वत की चोटी तक पहुंचने के लिए रोपवे तैयार, जल्द उद्घाटन के लिए आएंगे नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार इसके अलावा इको डायवर्सिटी पार्क, कैफेटेरिया और निर्माणाधीन आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज, पर्यटकों के लिए बनाए जाने वाला कॉटेज सहित अन्य जगहों का भी निरीक्षण करेंगे. सीएम नीतीश जिला प्रशासन की ओर से पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किए जा रहे ओढ़नी डैम पहुंचकर जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करेंगे.
ओढ़नी डैम में जिला प्रशासन की ओर से बोटिंग की शुरुआत की गई है और काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा सौगात भी दिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मंदार और ओढ़नी डैम में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए बांका सांसद गिरधारी यादव और स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल भी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों से बात भी की.
ये भी पढ़ें- मंदार पर्वत पर लैया जाति के लोग डोली पर चढ़ाकर तीर्थ यात्रियों को कराते हैं भगवान का दर्शन
''मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही है. हमारी भी जिम्मेदारी है कि चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाए. डीएम सुहर्ष भगत ने ओढ़नी डैम को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने का काम शुरू किया है, जो कि काबिले तारीफ है. पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित हो जाने से ये ग्रामीण इलाके की पहचान बनेगी, जो कि आने वाले समय में देखने को मिलेगा. क्षेत्र के लोगों के रहन-सहन में भी परिवर्तन आएगा और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.''- रामनारायण मंडल, विधायक, बांका
''बांका पूरी तरह से प्राकृतिक संसाधनों से भरा पूरा है. यहां पहाड़, जंगल, नदी और डैम भी है. पर्यटन के लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है. बांका जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री का आगमन पर्यटन के क्षेत्र में बांका जिले के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होने वाला है. बांका जिला पर्यटन के क्षेत्र में न सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाएगा, बल्कि एक मुकाम भी हासिल करेगा.''- गिरधारी यादव, सांसद, बांका
बता दें कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री आगमन को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. रोप-वे की उद्घाटन की तारीख निर्धारित होते ही सारा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले मंदार पर्वत में रोप-वे का शुभारंभ करेंगे, इसके बाद ओढ़नी डैम जाएंगे.