बांका (अमरपुर): लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले में तैयारी शुरु हो गई है. छठ को लेकर विभिन्न घाटों की साफ -सफाई युद्धस्तर पर जारी हो गया है. जिला प्रशासन सहित नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों की सफाई शुरू की दी गई है.
जिले के लगभग सभी छठ घाटों पर व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. अमरपुर शहर के सुप्रसिद्ध बाबा पनियाथ घाट, चंसार पोखर स्थित घाट, डुमरामा गांव स्थित पापहरणी पोखर समेत विभिन्न घाटों पर मजदूर सफाई अभियान में जुटे हुए हैं.
जल कुम्भी हटाना सफाई कर्मियों के लिए चुनौती
बता दें कि बाबा पनियानाथ पोखर में विगत तीन वर्षों से जल कुम्भी ने अपना डेरा जमा लिया है. जिसे पूरी तरह निकलना सफाई कर्मियों के लिए चुनौती बनी हुई है. शहर के हजारों श्रद्धालु बाबा पनियाथ घाट पर छठ पर्व में अर्ध्य देने आते हैं. जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा रोशनी और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया जाता है.