बांका: बिहार के बांका जिले में अजीत नगर पहाड़ के तराई के पास बालू से लदी ट्रैक्टर (sand Loaded Tractor) की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत (Bike Driver Youth Die) हो गई. घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा रजौन थाने को दी गई. जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी बाइक चालक को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया. डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Jamui News: SSB जवानों ने फरार नक्सली को किया गिरफ्तार
दरअसल, बुधवार को करीब दोपहर 12 बजे रजौन थाना अंतर्गत अजीत नगर पहाड़ के तराई के पास बालू से लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बाराहाट थाना अंतर्गत पथरा गांव के शिव नारायण दास के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश दास के रुप मे हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश दास की शादी दो माह पूर्व काजल देवी से हुई थी. मृतक अपने ससुराल से बाइक के साथ वापस घर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें- बांका: अभ्यर्थियों ने की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया रद्द करने की मांग, जांच के लिए डीएम को दिया आवेदन
इसी क्रम में बालू से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर तेज रफ्तार में जा रही थी. ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार अनियंत्रित तरीके से बाइक चालक को ठोकर मारते हुए उसपर चक्का चढ़ा दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. मालूम हो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सरकार के निर्देश के आलोक में जुलाई से सितंबर तक बालू परिचालन, भंडारण, खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है.
घटना के बाद परिजनों का र-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाई एवं एक बहन में से सबसे बड़ा था. थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के साथ अवर निरीक्षक विकास कुमार, कुमार राजीव रंजन एवं रमाकांत सिंह को घटनास्थल पर भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू से लदी ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. मौके का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. मृतक की बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मामला दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: घर से भाग रहा था नाबालिग प्रेमी जोड़ा, चाचा ने पकड़कर लगवाई पंचायत, जबरदस्ती कराई शादी
ये भी पढ़ें- Banka News: झारखंड से लायी जा रही थी 35 लाख की शराब, उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत तस्करों को यूं दबोचा