बांका (बेलहर): पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बेलहर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने चुनाव प्रचार किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित झामा मैदान पहुंचे निरहुआ के साथ सांसद रामकृपाल यादव और एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों से एनडीए को मतदान करने के लिए अपील की.
इस दौरान निरहुआ ने गाना गाकर बेलहर की जनता से एनडीए को मतदान करने की अपील की. 'बेलहर की माटी में क्रांति की रवानी है, मनोज यादव के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी है.' इस गाने पर लोगों की ताली और शोर से पूरा सभा स्थल गुंजायमान हो गया. वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि एनडीए द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की तरफ अग्रसर किया है. इससे बिहार खुशहाली की ओर चल रहा है. इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आना है. उन्होंने कहा कि सारी विकास की योजना को पहुंचाने में एनडीए का जो योगदान है. उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
राजद ने बिहार को लूटा
वही सांसद रामकृपाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के लोगों ने केवल अपने लिए, अपने परिवार के लिए और खानदान के लिए बिहार को लूटा है. बिहार को बर्बादी की ओर ले गए हैं. रामकृपाल यादव ने कहा कि उन्होंने भी राज्य में रहकर निस्वार्थ भावना से काम किया. लेकिन राजद ने समय आने पर दूध से मक्खी की तरह उन्हें उठा कर फेंक दिया. क्योंकि वो उन लोगों का बेटा बेटी नहीं थे. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों की 15-15 साल के कार्यकाल की तुलना किया जाए तो अकाश और जमीन की अंतर है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की धारा गांव गांव तक पहुंची है. गलियों, पुल पुलिया, पानी, बिजली, आवास, शौचालय, किसान, गरीब सभी का विकास हुआ है. यदि फिर उन परिवार के हाथों में बिहार गया तो भविष्य क्या होगा यह सोचने की जरूरत है. बिहार का विकास और बेलहर की जनता का विकास केवल एनडीए में ही संभव है.
लाखों कार्यकर्ता रहे मौजूद
वहीं मौके पर एनडीए प्रत्याशी एमएलसी मनोज यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह, प्रखंड प्रमुख सुंदर बेसरा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरकांत ज्योति, मनोरंजन सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह, रंजीत यादव, सुभाष यादव, गोपाल कृष्ण गोयल, मुखिया रामानंद पंडित, सुबोध प्रसाद साह, मौलाना अब्बास, संजीव भगत, परमानंद यादव, विश्वजीत दीपांकर के अलावे अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.