बांका: विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ अभिनव कुमार भारती ने मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने मतदान केंद्र और भवन का निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, शौचालय शेड आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
प्रखंड़ कार्यालय में हुई इस बैठक के दौरान बीडीओ अभिनव कुमार भारती के साथ अंचलाधिकारी हंसनाथ तिवारी ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का लिया जायजा. उन्होंने बताया कि धोरैया प्रखंड़ में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर 236 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
16 सखी बूथों पर रहेगी महिला पोलिंग पार्टी
इसमें 16 सखी बूथ शामिल है. इन बूथों पर सभी महिला पोलिंग पार्टी कार्यरत रहेगी. चुनाव को लेकर 15 स्थानों पर अर्द्धसैनिक बलों को ठहराया जाएगा. इसके लिए भवन का चयन कर तैयारी पूरी कर ली गई है.