ETV Bharat / state

बांका का लाल बना बिहार बोर्ड का बांकुरा, 97.2 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में किया पूरे राज्य में टॉप

बांका के रजौन गांव निवासी सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पूरे बिहार में टॉप किया है. बड़े होकर वो आईएएस बनना चाहते हैं

सावन को मिठाई खिलाते माता-पिता और शिक्षक
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 11:59 PM IST

बांका: बिहार बोर्ड ने शनिवार को 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें जिले के रजौन गांव निवासी सावन राज भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सावन को कुल 486 अंक यानि 97.2 फीसदी अंक मिले है.सावन राज भारती ने केवल अपने स्कूल में ही नही, बल्कि पूरे बिहार में टॉप किया है.

खुशी मनाते टॉपर सावन राज के माता-पिता और शिक्षक

IAS बनने का है सपना
टॉपर सावन ने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा रजौन के माध्यमिक विद्यालय से हुई. उसके बाद नौवीं की पढ़ाई के लिए उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामंकन लिया. उसके बाद कड़ी मेहनत से यहां तक वे पहुंचे है. अपनी सफलता का सारा श्रेय उन्होंने अपने माता पिता को दिया. सावन ने बताया कि वे आगे UPSC की तैयारी कर आईएस बनना चाहते हैं ताकि वे देश की सेवा कर सकें.

माता-पिता और शिक्षक का बढ़ाया मान
वहीं अपने बेटे की सफलता पर माता-पिता बेहद खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. पिता ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है. मां भी कहती हैं कि आज वो अपने आप को काफी खुशनसीब मानती हैं, की सावन उनका बेटा है. गर्व से कहती है कि उन्हें पता था कि उनका बेटा सबका नाम रौशन करेगा, और बस आज ही नहीं बल्कि आगे भी वो इसी तरह सबको गौरवान्वित करेगा. सावन के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वह बचपन से ही बहुत गंभीर था और अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है.

बांका: बिहार बोर्ड ने शनिवार को 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें जिले के रजौन गांव निवासी सावन राज भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सावन को कुल 486 अंक यानि 97.2 फीसदी अंक मिले है.सावन राज भारती ने केवल अपने स्कूल में ही नही, बल्कि पूरे बिहार में टॉप किया है.

खुशी मनाते टॉपर सावन राज के माता-पिता और शिक्षक

IAS बनने का है सपना
टॉपर सावन ने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा रजौन के माध्यमिक विद्यालय से हुई. उसके बाद नौवीं की पढ़ाई के लिए उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामंकन लिया. उसके बाद कड़ी मेहनत से यहां तक वे पहुंचे है. अपनी सफलता का सारा श्रेय उन्होंने अपने माता पिता को दिया. सावन ने बताया कि वे आगे UPSC की तैयारी कर आईएस बनना चाहते हैं ताकि वे देश की सेवा कर सकें.

माता-पिता और शिक्षक का बढ़ाया मान
वहीं अपने बेटे की सफलता पर माता-पिता बेहद खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. पिता ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है. मां भी कहती हैं कि आज वो अपने आप को काफी खुशनसीब मानती हैं, की सावन उनका बेटा है. गर्व से कहती है कि उन्हें पता था कि उनका बेटा सबका नाम रौशन करेगा, और बस आज ही नहीं बल्कि आगे भी वो इसी तरह सबको गौरवान्वित करेगा. सावन के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वह बचपन से ही बहुत गंभीर था और अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है.

Intro:बांका - बांका जिला के रजौन प्रखंड के लाल ने बिहार बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम , बिहार टॉपर बन किया बांका के साथ पूरे बिहार का नाम रौशन ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 10वी परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दी , इसके साथ ही बोर्ड द्वारा टॉपर्स छात्रो की लिस्ट भी जारी कर दिया है । हर साल की तरह इस साल भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के नौ छात्र का नाम शामिल है । इसी क्रम में बिहार के बांका जिले के रजौन गांव निवासी सावन राज भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया है , सावन राज भारती ने कुल 486 अंक प्राप्त कर 97.2 ℅ प्रतिशत अंक प्राप्त किये है । जानकारी के अनुसार सावन राज भारती ने केवल अपने स्कूल में ही टॉप नही किया , बल्कि पूरे बिहार में टॉप किया है । वहीं दूसरे नंम्बर पर जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र अजय कुमार ने 483 अंक लाकर 96.6 ℅ प्रतिसत अंक हासिल किया है । इसके साथ ही आदर्श रंजन , आदित्य रॉय , प्रवीण प्रखर ने 480 अंक के साथ 96 प्रतिशत अंक हासिल किए है ।

सावन राज भारती ने बातचीत के दौरान अपने शिक्षा के बारे में बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा उन्होंने बांका जिला के रजौन के माध्यमिक विद्यालय से ली उसके बाद वे नौवीं वर्ग के पढ़ाई के लिए सिमुलतला आवासिय विद्यालय में नामंकन लिया , उसके बाद कड़ी मेहनत से यहां तक वे पहुंचे है , जिसका सारा श्रेय वे अपने माता पिता को देते है । इसके बाद सावन राज ने बताया कि वे आगे UPSC की तैयारी करेंगे और उसे क्वालिफाइड भी करेंगे और आईएस बन के देश की सेवा करना चाहते है ।

सावन के पिता ओमकार भारती ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है , और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है , उन्होंने सभी माता पिता को संदेश देते हुए कहा कि सभी बच्चों को यदि माँ का सही से प्यार एवम पिता की सही से प्रेरणा मिले और गुरु का सही साथ मिले तो ऐसे सावन राज हर जगह मिलेंगे ।

सावन राज भारती के माँ ने भी कहा की उन्हें अपने बच्चे पर आज गर्व हो रहा है , आज वो अपने आप को काफी खुशनशिब मानती है , की सावन राज भारती उनके पुत्र है ।

सावन राज भारती के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सावन छोटे बचपन से ही बहुत गंभीर था , सावन को यदि कोई भी टास्क दिया जाता था , तो उसे अपने समय से करता था । और सावन राज भारती आज अपने मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण कर के यहां तक पहुंचा है ।।

( VO - सावन राज भारती के टॉप करने की खुसी में मिठाई खिलाते उनके परिजन )

( BYTE - स्टूडेंट - सावन राज भारती , सावन राज भारती के पिता ओमकार भारती , व सावन राज के घर के स्कूली अमरेंद्र कुमार सिंह )


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.