बांका: बिहार बोर्ड ने शनिवार को 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें जिले के रजौन गांव निवासी सावन राज भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सावन को कुल 486 अंक यानि 97.2 फीसदी अंक मिले है.सावन राज भारती ने केवल अपने स्कूल में ही नही, बल्कि पूरे बिहार में टॉप किया है.
IAS बनने का है सपना
टॉपर सावन ने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा रजौन के माध्यमिक विद्यालय से हुई. उसके बाद नौवीं की पढ़ाई के लिए उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामंकन लिया. उसके बाद कड़ी मेहनत से यहां तक वे पहुंचे है. अपनी सफलता का सारा श्रेय उन्होंने अपने माता पिता को दिया. सावन ने बताया कि वे आगे UPSC की तैयारी कर आईएस बनना चाहते हैं ताकि वे देश की सेवा कर सकें.
माता-पिता और शिक्षक का बढ़ाया मान
वहीं अपने बेटे की सफलता पर माता-पिता बेहद खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. पिता ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है. मां भी कहती हैं कि आज वो अपने आप को काफी खुशनसीब मानती हैं, की सावन उनका बेटा है. गर्व से कहती है कि उन्हें पता था कि उनका बेटा सबका नाम रौशन करेगा, और बस आज ही नहीं बल्कि आगे भी वो इसी तरह सबको गौरवान्वित करेगा. सावन के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वह बचपन से ही बहुत गंभीर था और अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है.