ETV Bharat / state

बांका: जिला एवं सत्र न्यायाधीशों ने कोरोना को लेकर चलाया जागरुकता अभियान, लोगों को बांटे सामान - कोरोना वायरस

सभी न्यायाधीशों ने माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताये, जिसमें सरकार के निर्देश का पालन करना, दूरी बनाना, साबुन से लगातार हाथ धोना, घर से नहीं निकलना मुख्य था.

banka
banka
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:47 PM IST

बांका: जिला जज बलराम दुबे ने अपने न्यायालय के अन्य सहयोगियों के साथ जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों में पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताये. साथ ही उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच खाने के सामान भी बांटे.

इस दौरान न्यायाधीश बलराम दुबे बांका मुख्यालय और उसके आसपास के कई इलाकों में पहुंचे. खासकर बंजारा परिवारों के बीच उन्होंने खाने और अन्य जरूरी सामान बांटे. इसमें बांका कृषि विकास केंद्र के पास कई खानाबदोश परिवार के साथ समुखिया और जोगडीहा गांव के कई परिवारों को भोजन सामग्री के साथ साबुन और मास्क भी उपलब्ध कराया गया.

banka
सामान बांटते बांका के जिला जज

लोगों को किया जागरूक
जिला जज के साथ प्रधान न्यायाधीश के के सिंह, एडीजे तृतीय जावेद अहमद, एडीजे प्रथम शत्रुध्न सिंह के अलावा कई और लोग मौजूद रहे. सभी न्यायाधीशों ने माइक के माध्यम से लोगो को कोरोना से बचाव के उपाय बताये, जिसमे सरकार के निर्देश का पालन करना, दूरी बनाना, साबुन से लगातार हाथ धोना, घर से न निकलना मुख्य थे.

बांका: जिला जज बलराम दुबे ने अपने न्यायालय के अन्य सहयोगियों के साथ जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों में पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताये. साथ ही उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच खाने के सामान भी बांटे.

इस दौरान न्यायाधीश बलराम दुबे बांका मुख्यालय और उसके आसपास के कई इलाकों में पहुंचे. खासकर बंजारा परिवारों के बीच उन्होंने खाने और अन्य जरूरी सामान बांटे. इसमें बांका कृषि विकास केंद्र के पास कई खानाबदोश परिवार के साथ समुखिया और जोगडीहा गांव के कई परिवारों को भोजन सामग्री के साथ साबुन और मास्क भी उपलब्ध कराया गया.

banka
सामान बांटते बांका के जिला जज

लोगों को किया जागरूक
जिला जज के साथ प्रधान न्यायाधीश के के सिंह, एडीजे तृतीय जावेद अहमद, एडीजे प्रथम शत्रुध्न सिंह के अलावा कई और लोग मौजूद रहे. सभी न्यायाधीशों ने माइक के माध्यम से लोगो को कोरोना से बचाव के उपाय बताये, जिसमे सरकार के निर्देश का पालन करना, दूरी बनाना, साबुन से लगातार हाथ धोना, घर से न निकलना मुख्य थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.