बांका (चांदन): राशन कार्ड से वंचित गरीब परिवारों को नए आवेदन के लिए 5 अप्रैल की अंतिम तिथि निर्धारित है. लेकिन चांदन प्रखंड के पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी के कारण किसी भी आवेदक का आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा नहीं लिया जा रहा है.
जिस कारण रोजाना गरीब परिवार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पीड़ितों का आरोप है कि कर्मचारी यह कहकर भगा देते हैं कि ऊपर से आवेदन लेने का आदेश नहीं मिला है. साथ ही चुनाव पंचायत के बाद सभी को आने को कहा जा रहा है. कुछ लोगों ने यह भी बताया कि कुछ पंचायत प्रतिनिधि अपने खास समर्थकों का आवेदन लेकर चुपके से जमा कर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बांका: रजौन में 196 बोतल शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
काउंटर के आस पास कुछ दलाल किस्म के लोग गरीबों से मोटी रकम लेकर उसका आवेदन लेकर जमा कराते हैं. इस सम्बंध में काउंटर पर जमा लेने वाले एक कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि काफी भीड़ जमा हो जाने के कारण आवेदन जमा नहीं लिया जा रहा है. जबकि बीडीओ दुर्गाशंकर ने कहा की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.