ETV Bharat / state

Watch Video: 'नशा शराब में होता तो नाचती बोतल..', बांका में आदर्श मुखिया ने बार बाला के साथ लगाए ठुमके - Etv Bharat Bihar

बांका के आदर्श मुखिया दिगंबर मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Mukhiya Digambar Mandal video viral) हो रहा है, जिसमें वे बार बालों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बांका आदर्श मुखिया दिगंबर मंडल
बांका आदर्श मुखिया दिगंबर मंडल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 8:04 AM IST

आदर्श मुखिया दिगंबर मंडल का वीडियो

बांकाः बिहार के बांका में मुखिया दिगंबर मंडल का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुखिया स्टेज पर बार बाला के साथ फिल्मी गाना '..नशा शराब में होती तो नाचती बोतल' पर जमकर झूम रहे हैं. बता दें कि ये वही मुखिया हैं, जिन्हें बिहार का नंबर वन आदर्श मुखिया का पुरस्कार मिल चुका है.

यह भी पढ़ेंः बभनगामा पंचायत के दिगंबर मंडल को बेस्ट मुखिया ऑफ बिहार का मिला सम्मान

रंगीले मिजाजी निकले मुखियाः दिगंबर मंडल बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बभनगामा पंचायत के मुखिया हैं. रंगीले मिजाजी दिगंबर मंडल जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी दुर्गा पूजा के अवसर पर कमेटी के द्वारा बार-बालाओं के साथ खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए. स्टेज पर चढ़कर जमकर ठुमके लगाए. मुखिया जी के स्टेज पर चढ़ते ही दर्शकों ने मुखिया जी को प्रोत्साहित करने के लिए जमकर ताली बजाई. मुखिया के वस्त्र भी दर्शकों को खूब भाया. इस दौरान पूरी रात फिल्मी गाना पर डांस होता रहा.

फेसबुक अकाउंट किया अपलोडः दरअसल, यह वीडिया मुखिया खुद से अपने फेसबुक और X अकाउंट पर अपलोड किया है. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन का आदेश था कि विजयदशमी को मूर्ति का विसर्जन करना है, लेकिन उसके बावजूद भी मूर्ति को एक दिन रखकर बार बालाओं को बुलाकर रात भर लौंडा नाच चलते रहा. पूरी रात अश्लील गाना पर डांस होते रहा. बिहार के आदर्श मुखिया कहे जाने वाले भी इसमें गोता लगाने से पीछे नहीं रहे.

मुखिया जी की हो रही फजीहतः बता दें कि दिगंबर मंडल को साल 2021 में बेस्ट मुखिया और ऑफ बिहार का अवार्ड मिला. भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पटना में मुखिया को सम्मानित करने का काम किया था. दिगंबर मंडल पिछले 10 वर्षों के अपनी पंचायत के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें आदर्श मुखिया का सम्मान मिला. इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद मुखिया दिगंबर मंडल की फजीहत हो रही है.

आदर्श मुखिया दिगंबर मंडल का वीडियो

बांकाः बिहार के बांका में मुखिया दिगंबर मंडल का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुखिया स्टेज पर बार बाला के साथ फिल्मी गाना '..नशा शराब में होती तो नाचती बोतल' पर जमकर झूम रहे हैं. बता दें कि ये वही मुखिया हैं, जिन्हें बिहार का नंबर वन आदर्श मुखिया का पुरस्कार मिल चुका है.

यह भी पढ़ेंः बभनगामा पंचायत के दिगंबर मंडल को बेस्ट मुखिया ऑफ बिहार का मिला सम्मान

रंगीले मिजाजी निकले मुखियाः दिगंबर मंडल बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बभनगामा पंचायत के मुखिया हैं. रंगीले मिजाजी दिगंबर मंडल जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी दुर्गा पूजा के अवसर पर कमेटी के द्वारा बार-बालाओं के साथ खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए. स्टेज पर चढ़कर जमकर ठुमके लगाए. मुखिया जी के स्टेज पर चढ़ते ही दर्शकों ने मुखिया जी को प्रोत्साहित करने के लिए जमकर ताली बजाई. मुखिया के वस्त्र भी दर्शकों को खूब भाया. इस दौरान पूरी रात फिल्मी गाना पर डांस होता रहा.

फेसबुक अकाउंट किया अपलोडः दरअसल, यह वीडिया मुखिया खुद से अपने फेसबुक और X अकाउंट पर अपलोड किया है. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन का आदेश था कि विजयदशमी को मूर्ति का विसर्जन करना है, लेकिन उसके बावजूद भी मूर्ति को एक दिन रखकर बार बालाओं को बुलाकर रात भर लौंडा नाच चलते रहा. पूरी रात अश्लील गाना पर डांस होते रहा. बिहार के आदर्श मुखिया कहे जाने वाले भी इसमें गोता लगाने से पीछे नहीं रहे.

मुखिया जी की हो रही फजीहतः बता दें कि दिगंबर मंडल को साल 2021 में बेस्ट मुखिया और ऑफ बिहार का अवार्ड मिला. भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पटना में मुखिया को सम्मानित करने का काम किया था. दिगंबर मंडल पिछले 10 वर्षों के अपनी पंचायत के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें आदर्श मुखिया का सम्मान मिला. इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद मुखिया दिगंबर मंडल की फजीहत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.