बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजावर-रूपसा सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है. बालक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. मृतक की पहचान पत्तीचक गांव निवासी योगेंद्र साह के 16 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है.
घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को लेकर भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकार के साथ भी स्थानीय लोगों ने मारपीट की. जिसमें कई पत्रकार घायल हो गए. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने भाई गुलचरण के साथ साइकिल से राशन लेकर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.
पुलिस के पहुंचने पर माहौल हुआ और उग्र
इस घटना में मृतक का भाई गुलचरण भी घायल हुआ है. ग्रामीणों ने आगे बताया कि ट्रैक्टर पर बालू लदा था. नियम को ताक पर रखकर इस सड़क मार्ग से रोजाना सैकड़ों बालू लदा वाहन गुजरती है. अनियंत्रित तरीके से वाहनों की आवाजाही के चलते किशोर की जान गई है. स्थानीय पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो माहौल और उग्र हो गया. आक्रोशित भीड़ की आड़ में असामाजिक तत्वों ने समाचार संकलन करने पहुंचे स्थानीय पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाया.
मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद हटा जाम
इस बीच माहौल बिगड़ते देख रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने एसडीपीओ को जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार, सीओ नीलेश चौरसिया पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. इससे बात नहीं बनी तो अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और सड़क से जाम हटाया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया.