अरवल: मोहर्रम त्योहार को लेकर एसपी राजीव रंजन की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसपी ने मुहर्रम त्योहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. वही एसपी ने कहा कि मुहर्रम पर ताजिया और जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा.
थानाध्यक्षों दिए निर्देश
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से किया जाए. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से अपने क्षेत्रों में पूरी चौकसी के साथ मुहर्रम त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में कार्य करेंगे.
पुलिस को मिला जिम्मा
वहीं मोहर्रम के त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों को बखुबी निभानी है. सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने का जिम्मा पुलिस की होगी.