अरवल: अरवल के रामपुर चौरम थाना अंतर्गत सुखी बीघा मोड़ के समीप सड़क हादसे में लोजपा नेता उमेश यादव की मौत (LJP leader killed in road accident in Arwal) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह वे अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तभी बारातियों से भरी मारुति कार ने उमेश यादव को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही लोजपा नेता की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें: अरवल: बालू लदे ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार
घायलों को इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद भागने की कोशिश में मारुति कार हादसे का शिकार हो गयी. आक्रोशित लोग सुखी बीघा गांव के समीप सड़क जाम कर मुआवजे की राशि की मांग कर रहे थे. फिलहाल मौके पर पहुंची रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है. पुलिस लापरवाह मारुति कार चालक की तलाश में जुटी हुई है. मृतक कंसोपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Arwal Crime News: इन्जोर पंचायत के मुखिया पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, भांजे को लगी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP