अरवल: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब के कारोबार में लगे चार लोगों को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है. निरीक्षक उत्पाद गोपी कृष्ण ने बताया कि उत्पाद विभाग की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. इसके तहत पूर्व में भी दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
शराब के साथ गिरफ्तार
सोमवार को सरवा गांव निवासी शंभू कुमार को 3:30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि गाजीपुर मोड़ से विकास कुमार और कुंदन कुमार को साढे 11 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
7 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त
मोथा निवासी बृजनंदन प्रसाद को 7 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. निरीक्षक उत्पाद ने बताया कि चारों गिरफ्तार लोग शराब के कारोबार करने में संलिप्त थे. इस तरह के कारोबार में लगे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.