अरवल: जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित मनरेगा कार्यों की जांच की. विकास आयुक्त ने कलेर और सोनभद्र बंसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चलाए जा रहे तालाब, नाला निर्माण का कार्यों का जायजा लिया. उप विकास आयुक्त ने मनरेगा कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कार्य कराने का निर्देश पंचायत रोजगार सेवक को दिया. राजेश कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मनरेगा का कार्य संचालित करें. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस को शत-प्रतिशत मेंटेन करते हुए कोविड-19 के प्रति मजदूरों और आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करें. डीडीसी ने कहा कि मजदूरों को समय पैसे का भुगतान मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक देना सुनिश्चित करेंगे.
अरवल जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के निर्देश पर जिले के कलेर के बेलसार पंचायत में मनरेगा की ओर से कराए जा रहे तालाब निर्माण को उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने जायजा लिया. उन्होंने मजदूरों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया. साथ ही कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलें. सोशल डिस्टेंस को शत प्रतिशत मेंटेन करें. डीडीसी राजेश कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मजदूरों को दैनिक मजदूरी की समस्या हो गई थी. जिसके कारण उनके की स्थिति भी काफी दयनीय होते जा रही थी. सरकार के दिशा-निर्देशों पर मनरेगा के तहत मजदूरों को काम देने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत रोजगार सेवक मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को नियमित रूप से पैसे का भुगतान करेंगे. जिससे कि उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो.
मनरेगा के तहत हो रहा काम
वहीं, डीएम रवि शंकर चौधरी के निर्देश पर डीडीसी ने सोनभद्र बंसी सूर्यपुर प्रखंड के बंसी गांव में मनरेगा के तहत कराए जा रहे तालाब निर्माण और नाला निर्माण के कार्य को देखा. डीडीसी ने पंचायत रोजगार सेवक को सोशल डिस्टेंस के तहत काम करने का निर्देश दिया. साथ ही डीडीसी राजेश कुमार ने मनरेगा के मजदूरों को शीघ्र भुगतान करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक पर कार्रवाई हो सकती है.