ETV Bharat / state

तेज हवा और बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों के चेहरे पर आई खुशी तो किसान दिखे मायूस

दरअसल यह गेंहू की फसल की कटनी का समय है. ऐसे में बारिश हो जाने से पूरे फसल को नुकसान पहुंचेगा. पैदावार बारिश में भीग जाने से उसे समेटने में परेशानी होगी.

बारिश के बाद खेत पहुंचे किसान
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 10:00 AM IST

अररिया: जिले में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया. तेज हवाओं के साथ आसमान पर बादल छाये रहे. कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. अचानक करवट लेते मौसम ने लोगों को एक बार ठंड का एहसास दिलाया. जहां एक ओर बदलते मौसम से लोगों को थोड़ी राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आई. दरअसल यह मौसम गेहूं के लिए नुकसानदेह तो वहीं मक्का की फसल के लिए फायदेमंद होता है.

मौसम का हाल बताते किसान

अभी की बारिश किसानों के हित में नहीं
किसानों ने बताया कि अभी का जो मौसम है, वह फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. दरअसल यह गेंहू की फसल की कटनी का समय है. ऐसे में बारिश हो जाने से पूरे फसल को नुकसान पहुंचेगा. पैदावार बारिश में भीग जाने से उसे समेटने में परेशानी होगी.

आम को भी होगी नुकसान
साथ ही आम के लिए भी यह बारिश अनुकूल नहीं है. बारिश से आम के मंजर में कीड़े लगने शुरू हो जाएंगे. वहीं ऐसे मौसम में मक्के की फसल को फायदा होगा क्योंकि इसमें पानी की जरूरत ज्यादा होती है. साथ ही हरी सब्जियों के लिए भी ये मौसम बहुत ही फायदेमंद है.

अररिया: जिले में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया. तेज हवाओं के साथ आसमान पर बादल छाये रहे. कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. अचानक करवट लेते मौसम ने लोगों को एक बार ठंड का एहसास दिलाया. जहां एक ओर बदलते मौसम से लोगों को थोड़ी राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आई. दरअसल यह मौसम गेहूं के लिए नुकसानदेह तो वहीं मक्का की फसल के लिए फायदेमंद होता है.

मौसम का हाल बताते किसान

अभी की बारिश किसानों के हित में नहीं
किसानों ने बताया कि अभी का जो मौसम है, वह फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. दरअसल यह गेंहू की फसल की कटनी का समय है. ऐसे में बारिश हो जाने से पूरे फसल को नुकसान पहुंचेगा. पैदावार बारिश में भीग जाने से उसे समेटने में परेशानी होगी.

आम को भी होगी नुकसान
साथ ही आम के लिए भी यह बारिश अनुकूल नहीं है. बारिश से आम के मंजर में कीड़े लगने शुरू हो जाएंगे. वहीं ऐसे मौसम में मक्के की फसल को फायदा होगा क्योंकि इसमें पानी की जरूरत ज्यादा होती है. साथ ही हरी सब्जियों के लिए भी ये मौसम बहुत ही फायदेमंद है.

Intro:अररिया में मौसम का मिज़ाज बदला तेज़ हवा के साथ बादल छाया रहा हल्की बारिश भी हुई। इस मौसम ने फ़िर से ढंड का अहसास दिलाया। इस मौसम से किसानों के चेहरे पर मायूसी नज़र आई। गेहूं के फ़सल का हुआ काफ़ी नुकसान मक्का के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस महीने में बारिश नहीं होना चाहिए थी।


Body:बिहार के सीमांचल में कई हिस्सों में तेज़ आंधी, बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, पूरे दिन छाया रहा बादल चलती रही तेज़ हवाएं से फ़िर से जनवरी महीने की यादें ताज़ा हो गई है। वहीं इस मौसम का हाल जानने के लिए अररिया ज़िला संवाददाता यहां के किसानों से बात करने लिए पहुंचा। किसानों ने बताया कि अभी का जो मौसम है वो बिल्कुल ही उनको नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि इस1 वक़्त में गेंहू के काटने का वक़्त है और बारिश हो जाने से पूरे फ़सल को नुकसान पहुंचा देगा। वो भीग जाएगा उसे पूरा समेटने के लिए उस तरह का व्यवसथा नहीं है खुले में रखना पड़ता है जिस वजह से दो एकड़ की गेंहू बर्बाद हो जाएगा। साथ ही इस मौसम में आम के लिए भी नुकसान होगा कि उसका जो मांजर है उसमें कीड़े लगने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में इस मौसम में मक्के के लिए बहुत ही फ़ायदा साबित होगा क्योंकि इसमें पानी की ज़रूरत ज़्यादा होती है और ये पानी मक्के के लिए फ़ायदा दे जाएगा साथ ही हरी सब्जियों के लिए भी ये मौसम बहुत ही फायदेमंद है।


Conclusion:बाइट दो किसान विसुअल के साथ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.