अररिया: जिले में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया. तेज हवाओं के साथ आसमान पर बादल छाये रहे. कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. अचानक करवट लेते मौसम ने लोगों को एक बार ठंड का एहसास दिलाया. जहां एक ओर बदलते मौसम से लोगों को थोड़ी राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आई. दरअसल यह मौसम गेहूं के लिए नुकसानदेह तो वहीं मक्का की फसल के लिए फायदेमंद होता है.
अभी की बारिश किसानों के हित में नहीं
किसानों ने बताया कि अभी का जो मौसम है, वह फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. दरअसल यह गेंहू की फसल की कटनी का समय है. ऐसे में बारिश हो जाने से पूरे फसल को नुकसान पहुंचेगा. पैदावार बारिश में भीग जाने से उसे समेटने में परेशानी होगी.
आम को भी होगी नुकसान
साथ ही आम के लिए भी यह बारिश अनुकूल नहीं है. बारिश से आम के मंजर में कीड़े लगने शुरू हो जाएंगे. वहीं ऐसे मौसम में मक्के की फसल को फायदा होगा क्योंकि इसमें पानी की जरूरत ज्यादा होती है. साथ ही हरी सब्जियों के लिए भी ये मौसम बहुत ही फायदेमंद है.