ETV Bharat / state

अररिया: भारी बारिश से बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, निचले इलाकों में घुसा पानी - अररिया में बढ़ा नदियों का जलस्तर

अररिया में बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर चुका है. जिसकी वजह से कई लोग पलायान कर रहे हैं.

araria
अररिया में बाढ़ की संभावना
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:06 PM IST

अररिया (जोगबनी): लगातार हो रही बारिश से नेपाल के कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. जिसमें भारत-नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी वार्ड संख्या 9 और 10 के टिकुलिया बस्ती सहित कई वार्डों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

लगातार बढ़ रहा पानी
बाढ़ ग्रस्त एरिया टिकुलिया बस्ती में नेपाल के चतरा नदी से पानी छोरे जाने से पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. बाढ़ के दहशत से टिकुलिया बस्ती सहित जोगबनी के वार्ड संख्या 8, 7, 6, 5 और 4 के पुरानी जोगबनी के निचले भाग के कई लोग घर खाली कर चुके हैं.

araria
कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

लोगों को हो रही परेशानी
कोरोना महामारी में रेलवे प्लेटफार्म सहित सभी जगह बंद होने की वजह से खाली किये गये घर के परिवार वालों को ठहरने में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. जिसकी वजह से चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

बता दें शनिवार को कोसी बेरेज कंट्रोल रूम की ओर से सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि लगातार हो रही बारिश से नदी का बहाव खतरे के निशान से उपर बह रहा है. जो तटीय इलाकों के लिये खतरे की घंटी है.

कई इलाकों में बाढ़ की संभावना
कोसी बेरेज कंट्रोल रूम के अनुसार रविवार को दो बजे तक 2 लाख 70 हजार 800 क्यूसेक पानी प्रती सेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है. जिस से भारत क्षेत्र के फूलकहा, घुरना, सुरसर, वीरपुर, बस्मतीया आदि जगहों पर बाढ़ आ जाने की पूरी संभावना है. वहीं चतरा से पानी छोड़े जाने पर नेपाल के कई इलाके के साथ जोगबनी में रेलवे स्टेशन के पश्चिम इलाकों में बाढ़ की पूरी संभावना बनी हुई है.

अररिया (जोगबनी): लगातार हो रही बारिश से नेपाल के कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. जिसमें भारत-नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी वार्ड संख्या 9 और 10 के टिकुलिया बस्ती सहित कई वार्डों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

लगातार बढ़ रहा पानी
बाढ़ ग्रस्त एरिया टिकुलिया बस्ती में नेपाल के चतरा नदी से पानी छोरे जाने से पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. बाढ़ के दहशत से टिकुलिया बस्ती सहित जोगबनी के वार्ड संख्या 8, 7, 6, 5 और 4 के पुरानी जोगबनी के निचले भाग के कई लोग घर खाली कर चुके हैं.

araria
कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

लोगों को हो रही परेशानी
कोरोना महामारी में रेलवे प्लेटफार्म सहित सभी जगह बंद होने की वजह से खाली किये गये घर के परिवार वालों को ठहरने में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. जिसकी वजह से चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

बता दें शनिवार को कोसी बेरेज कंट्रोल रूम की ओर से सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि लगातार हो रही बारिश से नदी का बहाव खतरे के निशान से उपर बह रहा है. जो तटीय इलाकों के लिये खतरे की घंटी है.

कई इलाकों में बाढ़ की संभावना
कोसी बेरेज कंट्रोल रूम के अनुसार रविवार को दो बजे तक 2 लाख 70 हजार 800 क्यूसेक पानी प्रती सेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है. जिस से भारत क्षेत्र के फूलकहा, घुरना, सुरसर, वीरपुर, बस्मतीया आदि जगहों पर बाढ़ आ जाने की पूरी संभावना है. वहीं चतरा से पानी छोड़े जाने पर नेपाल के कई इलाके के साथ जोगबनी में रेलवे स्टेशन के पश्चिम इलाकों में बाढ़ की पूरी संभावना बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.