अररिया (फारबिसगंज): जिले में सरकारी विद्यालय के भवन को तोड़ने का मामला सामने आया है. मामला फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित धत्ता टोला मध्य विद्यालय का है. यहां सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने विद्यालय के दो मंजिले भवन को तोड़ दिया. फारबिसगंज थाना में इसके खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं.
जेसीबी से तोड़ा भवन
बताया जा रहा है कि पहला आवेदन फारबिसगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीणा कुमारी ने दिया दिया. इसमें उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरा आवेदन पंचायत के मुखिया ने एसडीओ को दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि मटियारी पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय की भूमि को भीमराज पेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने दान में दिया था. राजकीय मध्य विद्यालय करबला धत्ता के पुराने भवन को 3 जनवरी को जेसीबी से तोड़ दिया गया.
दिए गए तीन अलग-अलग आवेदन
आवेदन में पंचायत के मुखिया ने शहर के पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल के बेटे गोपाल अग्रवाल और मटियारी के निवासी स्व. पारस साह के बेटे बलराम साह पर भवन तोड़ने का आरोप लगाया है. तीसरा आवेदन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जफर आलम ने दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि जमीन हड़पने की नीयत से विद्यालय के सरकारी भवन को क्षतिग्रस्त किया गया है. उप मुखिया ने भी गोपाल अग्रवाल, बलराम साह और नरेश प्रसाद साह पर भूमि हड़पने की नियत से भवन तोड़ने का आरोप लगाया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में आरोपी गोपाल अग्रवाल ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. प्रशासन मामले की जांच करे इसके बाद जो भी कार्रवाई होगी वह उन्हें स्वीकार है. बता दें कि देर रात अज्ञात लोगों ने विद्यालय के 2 मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया. साथ ही उस जगह को टिन से घेर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया. एसडीओ ने कहा कि बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.