अररिया: बिहार के अररिया में शनिवार की देर शाम रानीगंज बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. मरने वाली 22 वर्षीय महिला रीता देवी सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत की रहने वाली थी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि गर्भवती महिला को गुरुवार शाम को प्रसव के लिए पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर आया गया, जिसके बाद वहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद 15 दिन के बाद प्रसव होने की बात कही.
पढ़ें-प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
अररिया में प्रसव के दौरान मौत: इसके बाद गांव की ही एक आशा ने रानीगंज स्थित काली मंदिर चौक के पास जीवन नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया. नर्सिंग होम के कंपाउंडर ने 22 हजार रुपये लिए फिर भर्ती किया. इस बीच महिला का प्रसव हो गया. महिला को नर्सिंग होम के संचालक के द्वारा स्लाइन चढ़ाया गया. अचानक रीता देवी की तबीयत बिगड़ने से नर्सिंग होम में ही उसकी मौत हो गयी.
परिजनों ने की नर्सिंग होम में तोड़फोड़: महिला की मौत के बाद परिजनों ने रानीगंज अररिया मार्ग पर नर्सिंग होम के पास महिला के शव को गाड़ी में रखकर सड़क जाम कर दिया. इस बीच निजी नर्सिंग होम में परिजनों ने तोड़फोड़ भी की. इधर सूचना मिलने पर मौके पर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का पूरा प्रयास किया. इस बीच परिजन नवजात बच्चे को लेकर हंगामा करते रहे.
परिजनों के लिखित शिकायत पर कार्रवाई: पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह पुलिस वाहन में नवजात को इलाज के लिए अररिया भेजा. वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस भिक्टर, बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सेनानी आदि लोगों ने समझा बुझाकर लोगो को शांत कराया. तब जाकर सड़क जाम हटा. इस दौरान करीब तीन घंटे तक रानीगंज बाजार में जाम लगा रहा. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतिका के परिजनों के लिखित शिकायत पर कार्रवाई किया जायेगा.
"रानीगंज बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. मृतिका के परिजनों के लिखित शिकायत पर कार्रवाई किया जायेगा."- संजय कुमार, थानाध्यक्ष, रानीगंज