ETV Bharat / state

14 उंटों को राजस्थान से बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी, बिहार में जब्त

अररिया प्रखंड के एनएच-57 हड़याबाड़ा टोलप्लाजा में राजस्थान से तस्करी कर लाए जा रहे ऊट से भरी ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद तस्करों को छोड़ दिया. वहीं, इसको लेकर जनचेतना अभियान के संयोजक ने आरएस की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Araria
ऊंट तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 10:50 PM IST

अररिया: ऊंट की तस्करी कर अररिया से होते हुये बिहार के रास्ते बंगाल से बांग्लादेश भेजे जा रहे ऊंटों को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपियों से कुछ पूछताछ की और फिर उन्हें छोड़ दिया गया. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

बता दें कि पुलिस ने ऊंट लदे ट्रक को एनएच-57 टोलप्लाजा के पास से हिरासत में लिया. घटना को लेकर जनचेतना अभियान के संयोजक ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.

ऊंट तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान से तस्करी कर लाया जा रहा था ऊंट
घटना अररिया प्रखंड के हड़याबाड़ा टोलप्लाजा के पास की है, जहां बीते 18 तारीख को जनचेतना अभियान के बिहार हेड ने पटना से व्हाट्सएप और कॉल के जरिए नगर थाना को सूचित किया था कि राजस्थान नंबर का एक ट्रक से 14 ऊंटों को तस्करी के लिए बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद नगर थाना अध्यक्ष ने टाइगर मोबाइल को सूचित कर उसे रिकवर किया. इसके बाद जब इसकी सूचना आरएस ओपी को दी गई तो उन्होंने पुलिस को भेज कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ ने संगठन पर उठाया सवाल
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे किशनगंज में डिलीवरी देनी थी. उसके साथ एक और आदमी था जो टोलप्लाजा से फरार हो गया. वहीं, घटना के बारे में जब एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जनचेतना अभियान संगठन से जुड़े सुजीत चौधरी पर ही सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने कहा कि जब यह राजस्थान से आ रही था तो इसे बीच में ही क्यों नहीं पकड़ा गया. साथ ही यह भी कहा कि अगर ऐसा है तो हम इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.

अररिया: ऊंट की तस्करी कर अररिया से होते हुये बिहार के रास्ते बंगाल से बांग्लादेश भेजे जा रहे ऊंटों को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपियों से कुछ पूछताछ की और फिर उन्हें छोड़ दिया गया. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

बता दें कि पुलिस ने ऊंट लदे ट्रक को एनएच-57 टोलप्लाजा के पास से हिरासत में लिया. घटना को लेकर जनचेतना अभियान के संयोजक ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.

ऊंट तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान से तस्करी कर लाया जा रहा था ऊंट
घटना अररिया प्रखंड के हड़याबाड़ा टोलप्लाजा के पास की है, जहां बीते 18 तारीख को जनचेतना अभियान के बिहार हेड ने पटना से व्हाट्सएप और कॉल के जरिए नगर थाना को सूचित किया था कि राजस्थान नंबर का एक ट्रक से 14 ऊंटों को तस्करी के लिए बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद नगर थाना अध्यक्ष ने टाइगर मोबाइल को सूचित कर उसे रिकवर किया. इसके बाद जब इसकी सूचना आरएस ओपी को दी गई तो उन्होंने पुलिस को भेज कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ ने संगठन पर उठाया सवाल
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे किशनगंज में डिलीवरी देनी थी. उसके साथ एक और आदमी था जो टोलप्लाजा से फरार हो गया. वहीं, घटना के बारे में जब एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जनचेतना अभियान संगठन से जुड़े सुजीत चौधरी पर ही सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने कहा कि जब यह राजस्थान से आ रही था तो इसे बीच में ही क्यों नहीं पकड़ा गया. साथ ही यह भी कहा कि अगर ऐसा है तो हम इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.

Intro:तस्करी कर राजस्थान से दिल्ली, यूपी, के बाद बिहार के रास्ते बंगाल से बांग्लादेश भेजा जा रहा ऊंट लदा ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 57 टोलप्लाज़ा के पास से पकड़ा फिर पुलिस ने उसे छोड़ दिया, इसको लेकर जनचेतना अभियान के बिहार संयोजक ने आरएस की पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप। सूचना मिली थी कि राजस्थान से 16 को ट्रक पर लदे 14 ऊंट को अवैध तरीक़े से बाहर भेजा जा रहा है जिसको लेकर पहले से तात्पर्य थे।


Body:अररिया प्रखंड के एनएच 57 हड़याबाड़ा टोलप्लाज़ा का है जहां बीते 18 तारीख़ को जनचेतना अभियान के बिहार हेड ने पटना से अपने व्हाट्सएप व कॉल के ज़रिए नगर थाना को सूचित किया कि राजस्थान नंबर का एक ट्रक है जिसमें 14 ऊंट तस्करी के लिए बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद नगर थाना अध्यक्ष ने टाइगर मोबाइल को सूचित कर रिकवर किया उसके बाद जब इसकी सूचना आरएस ओपी को दिया गया तो उन्होंने पुलिस भेज गिरफ्तार कर बाद में उसे छोड़ दिया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे किशनगंज में डिलीवरी देना है उसके साथ एक और व्यक्ति था जो टोलप्लाज़ा से भागने में सफल रहा उसी के इशारे पर किशनगंज में रोकना था। सारा काम कॉल के ज़रिए ही किया जा रहा था। इधर चंद्रदेई के एक तस्कर मोहम्मद मुश्ताक़ जो ट्रक छुड़ाने आया वह बताया कि वहां एक ट्रक ऊंट अनलोड हो रहा है अगले के आदेश पर वह इसे छुड़ाने आया था और साथ ले गया। जब इस मामले पर एसडीपीओ अररिया कुमार देवेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने संगठन से जुड़े सुजीत चौधरी पर ही सवाल खड़ा कर दिया उन्होंने कहा कि जब यह राजस्थान से आ रहा था तो दूसरे जगह पर क्यों नही पकड़ा गया यहां ही क्यों? साथ ही यह भी कहा कि अगर ऐसा है तो हम जांच कर करवाई करेंगे पर अभी तक कोई लिखित आवेदन अभी तक नहीं मिला है। दोनों गिरफ्तार अमन व रविन्द्र को टोलप्लाज़ा के निगरानी में रखा गया था।


Conclusion:अररिया आरएस ओपी इस मामले में भी दोबारा घिरती नज़र आ रही है ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले शराब से जुड़ा था जिसमें एक एएसआई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और ओपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया था।
संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
बाइट ट्रक ड्राइवर अमन व रविन्द्र
बाइट तस्कर मोहम्मद मुश्ताक़ चंद्रदेई अररिया
बाइट जनचेतना अभियान पटना के सुजीत कुमार चौधरी बिगन
बाइट एसडीपीओ अररिया कुमार देवेंद्र सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.