अररिया: सामाजिक कार्यकर्ता हैदर यासीन उर्फ बाबा के आकस्मिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है. शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हैदर यासीन सिर्फ नेता ही नहीं, एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक अच्छे इंसान थे. जो हर समय दूसरों के दुख-दर्द के लिए खड़े रहते थे.
निधन से पूरा जिला शोकाकुल
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे युवा नेता को खोने से अररिया सहित मेरा व्यक्तिगत नुकसान हुआ है. दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को सहने की ताकत प्रदान करे. उन्होंने कहा कि बाबा एक बार जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे. उनके निधन से पूरा जिला शोकाकुल है.
सड़क दुर्घटना में मौत
बता दें हैदर यासीन उर्फ बाबा की सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वो अपने निजी कार से बोची से अररिया अपने घर आ रहे थे. तभी ताजिया चौक के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.