ETV Bharat / state

गुंजन सिंह चुनी गईं फारबिसगंज की मुख्य पार्षद, दो महीने से खाली था पद - फारबिसगंज न्यूज़

फारबिसगंज में मुख्य पार्षद पद के लिए आयोजित चुनाव में गुंजन सिंह निर्विरोध मुख्य पार्षद चुन ली गयी. जबकि विपक्षी खेमे के आठ पार्षदों ने संख्या बल नहीं पूरा होने के कारण चुनावी प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया. पढ़िए पूरी खबर..

Chief Councilor Of Forbesganj
Chief Councilor Of Forbesganj
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 8:13 PM IST

अररिया (फारबिसगंज): फारबिसगंज नगर परिषद में मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर दो माह से चल रहे खींचतान का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया. पिछले दो माह से खाली पड़े नप के मुख्य पार्षद (Chief Councilor Of Forbesganj) की कुर्सी पर आखिरकार शुक्रवार को 19 वें मुख्य पार्षद के रूप में गुंजन सिंह (Gunjan Singh) काबिज हो गईं.

यह भी पढ़ें- मधेपुराः राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन

गुंजन सिंह को उप मुख्य पार्षद केडी भगत सहित कुल 17 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ. पर्यवेक्षक सह अपरसमहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की मौजूदगी में निवार्चन पाधिकारी सह डीसीएलआर युनुश अंसारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. उसके बाद शपथ पत्र प्राप्त करते ही मुख्य पार्षद गुंजन सिंह के समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ उन्हें फूलमाला व अबीर लगाकर बधाई दी.

इस मौके पर मुख्य पार्षद गुंजन सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर का विकास के साथ साथ साफ सफाई पर ध्यान रखना है. साथ ही उन्होंने कहा कि समय बहुत कम है. फिर भी शहरवासियों एवम पार्षदों ने मुझ पर विश्वास कर मुझे मुख्य पार्षद पद के लिए चुना है, उसका मैं ख्याल रखते हुए कार्य करूंगी.

यह भी पढ़ें- पटनाः बाढ़ नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, छीन गई कुर्सी

बता दें कि मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल के खिलाफ 17 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद से नगर परिषद की राजनीति में उछाल आने लगा था. फारबिसगंज नप शहरी क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं. जिसमें से 17 वार्ड के पार्षदों ने मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल के विरोध में यह कह कर अविश्वास लगाया था कि उनके कार्यकाल में नगरपालिका में पार्षदों की एक भी बैठक आयोजित नही की गई. साथ इन लोगों ने आरोप लगाया कि चंदा जायसवाल ने शहर के सौंदर्यीकरण में किसी भी तरह की भी भागीदारी नहीं निभाई.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: ढ़ाका नगर परिषद के चेयरमैन नाजरा खातून की चली गई कुर्सी, पक्ष में पड़े सिर्फ एक वोट

समर्थन देने वाले पार्षदों में वार्ड संख्या 1. सफीना खातून, वार्ड संख्या 2.संजय रजक, वार्ड संख्या 3.बेबी राय, वार्ड संख्या 4. सरिता गुप्ता, वार्ड संख्या 5. सुनीता जैन, वार्ड संख्या 7. कंचन देवी, वार्ड संख्या 8. प्रीतम गुप्ता, वार्ड संख्या 9.सुशील कुमार, वार्ड संख्या 10. केडी भगत, वार्ड संख्या 13.नाजरा ख़ातून, वार्ड संख्या 14. इस्लाम, वार्ड संख्या 15. चुन्नू खातून, वार्ड संख्या 16. रंजू देवी, वार्ड संख्या 17. अमित कुमार, वार्ड संख्या 19. गुंजन सिंह, वार्ड संख्या 21.इजहार आलम, वार्ड संख्या 23. मोतीर्रहमान उर्फ मोती खान शामिल हुए.

वहीं उमा शंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव वार्ड संख्या 6, चंदा जयसवाल वार्ड संख्या 11, राजा अली वार्ड संख्या 12, मो. जलाल वार्ड संख्या 18, चांदनी सिंह वार्ड संख्या 20, इरफान अंसारी वार्ड संख्या 22, शिवली रंजन वार्ड संख्या 24, पिंकी देवी वार्ड संख्या 25 उपस्थित नहीं हुए.

यह भी पढ़ें- भोजपुरः मुख्य पार्षद ने बचाई अपनी कुर्सी, समर्थकों ने केक काटकर दी बधाई

नगर परिषद सभागार में चुनाव की प्रक्रिया दोपहर 11 बजे शुरू हुई. जिसके बाद गुंजन सिंह की अगुवाई में 17 पार्षदों के जत्थे ने हॉल में प्रवेश किया. निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अन्य पार्षदों का एक घंटे के अंदर प्रवेश करने के नियम के तहत इंतजार किया गया और एक घण्टे तक इंतजार करने के बाद विपक्षी खेमे के आठ पार्षद सभाकक्ष में नहीं पहुंचे. उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गई. जिसमें गुंजन सिंह को निर्विरोध मुख्य पार्षद चुन लिया गया.

अररिया (फारबिसगंज): फारबिसगंज नगर परिषद में मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर दो माह से चल रहे खींचतान का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया. पिछले दो माह से खाली पड़े नप के मुख्य पार्षद (Chief Councilor Of Forbesganj) की कुर्सी पर आखिरकार शुक्रवार को 19 वें मुख्य पार्षद के रूप में गुंजन सिंह (Gunjan Singh) काबिज हो गईं.

यह भी पढ़ें- मधेपुराः राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन

गुंजन सिंह को उप मुख्य पार्षद केडी भगत सहित कुल 17 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ. पर्यवेक्षक सह अपरसमहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की मौजूदगी में निवार्चन पाधिकारी सह डीसीएलआर युनुश अंसारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. उसके बाद शपथ पत्र प्राप्त करते ही मुख्य पार्षद गुंजन सिंह के समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ उन्हें फूलमाला व अबीर लगाकर बधाई दी.

इस मौके पर मुख्य पार्षद गुंजन सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर का विकास के साथ साथ साफ सफाई पर ध्यान रखना है. साथ ही उन्होंने कहा कि समय बहुत कम है. फिर भी शहरवासियों एवम पार्षदों ने मुझ पर विश्वास कर मुझे मुख्य पार्षद पद के लिए चुना है, उसका मैं ख्याल रखते हुए कार्य करूंगी.

यह भी पढ़ें- पटनाः बाढ़ नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, छीन गई कुर्सी

बता दें कि मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल के खिलाफ 17 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद से नगर परिषद की राजनीति में उछाल आने लगा था. फारबिसगंज नप शहरी क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं. जिसमें से 17 वार्ड के पार्षदों ने मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल के विरोध में यह कह कर अविश्वास लगाया था कि उनके कार्यकाल में नगरपालिका में पार्षदों की एक भी बैठक आयोजित नही की गई. साथ इन लोगों ने आरोप लगाया कि चंदा जायसवाल ने शहर के सौंदर्यीकरण में किसी भी तरह की भी भागीदारी नहीं निभाई.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: ढ़ाका नगर परिषद के चेयरमैन नाजरा खातून की चली गई कुर्सी, पक्ष में पड़े सिर्फ एक वोट

समर्थन देने वाले पार्षदों में वार्ड संख्या 1. सफीना खातून, वार्ड संख्या 2.संजय रजक, वार्ड संख्या 3.बेबी राय, वार्ड संख्या 4. सरिता गुप्ता, वार्ड संख्या 5. सुनीता जैन, वार्ड संख्या 7. कंचन देवी, वार्ड संख्या 8. प्रीतम गुप्ता, वार्ड संख्या 9.सुशील कुमार, वार्ड संख्या 10. केडी भगत, वार्ड संख्या 13.नाजरा ख़ातून, वार्ड संख्या 14. इस्लाम, वार्ड संख्या 15. चुन्नू खातून, वार्ड संख्या 16. रंजू देवी, वार्ड संख्या 17. अमित कुमार, वार्ड संख्या 19. गुंजन सिंह, वार्ड संख्या 21.इजहार आलम, वार्ड संख्या 23. मोतीर्रहमान उर्फ मोती खान शामिल हुए.

वहीं उमा शंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव वार्ड संख्या 6, चंदा जयसवाल वार्ड संख्या 11, राजा अली वार्ड संख्या 12, मो. जलाल वार्ड संख्या 18, चांदनी सिंह वार्ड संख्या 20, इरफान अंसारी वार्ड संख्या 22, शिवली रंजन वार्ड संख्या 24, पिंकी देवी वार्ड संख्या 25 उपस्थित नहीं हुए.

यह भी पढ़ें- भोजपुरः मुख्य पार्षद ने बचाई अपनी कुर्सी, समर्थकों ने केक काटकर दी बधाई

नगर परिषद सभागार में चुनाव की प्रक्रिया दोपहर 11 बजे शुरू हुई. जिसके बाद गुंजन सिंह की अगुवाई में 17 पार्षदों के जत्थे ने हॉल में प्रवेश किया. निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अन्य पार्षदों का एक घंटे के अंदर प्रवेश करने के नियम के तहत इंतजार किया गया और एक घण्टे तक इंतजार करने के बाद विपक्षी खेमे के आठ पार्षद सभाकक्ष में नहीं पहुंचे. उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गई. जिसमें गुंजन सिंह को निर्विरोध मुख्य पार्षद चुन लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.