ETV Bharat / state

अररिया में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे चार लाख बीस हजार रुपये - ETV Bharat News

अररिया में सीएसपी संचालक से लूट (Looted From CSP Operator In Araria) हुई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर चार लाख बीस हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

अररिया में सीएसपी संचालक से लूट
अररिया में सीएसपी संचालक से लूट
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:28 PM IST

अररिया(फारबिसगंज): बिहार के अररिया में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर चार लाख बीस हजार रुपये लूट (Four Lakh Twenty Thousand Rupees Looted In Araria) लिए. घटना जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र की है. घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-सारण में CSP संचालक से मारपीट कर अपराधियों ने लूटे 1.55 लाख रुपये

घटना की सूचना मिलने के बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस बैंक सहित आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि मधुरा दक्षिण नगर पंचायत निवासी संतोष कुमार झा अपने घर पर भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते हैं. सोमवार को वह अपने बाइक से राशि निकासी के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा नाथपुर गये थे. जहां पर पांच लाख तीन हजार रुपया निकासी के बाद बाइक से सीएसपी केंद्र वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में नरपतगंज एनएच 57 पर मधुरा पश्चिम नगर पंचायत अंतर्गत राजगंज मेन केनाल नहर के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया और रुपये लूटकर फरार हो गये.

अपराधी गाड़ी की डिक्की में रखे चार लाख बीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूट को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की गश्ती तेज रहती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररिया(फारबिसगंज): बिहार के अररिया में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर चार लाख बीस हजार रुपये लूट (Four Lakh Twenty Thousand Rupees Looted In Araria) लिए. घटना जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र की है. घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-सारण में CSP संचालक से मारपीट कर अपराधियों ने लूटे 1.55 लाख रुपये

घटना की सूचना मिलने के बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस बैंक सहित आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि मधुरा दक्षिण नगर पंचायत निवासी संतोष कुमार झा अपने घर पर भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते हैं. सोमवार को वह अपने बाइक से राशि निकासी के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा नाथपुर गये थे. जहां पर पांच लाख तीन हजार रुपया निकासी के बाद बाइक से सीएसपी केंद्र वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में नरपतगंज एनएच 57 पर मधुरा पश्चिम नगर पंचायत अंतर्गत राजगंज मेन केनाल नहर के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया और रुपये लूटकर फरार हो गये.

अपराधी गाड़ी की डिक्की में रखे चार लाख बीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूट को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की गश्ती तेज रहती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.