ETV Bharat / state

अररिया: कांस्टेबल की मौत की फोरेंसिक टीम कर रही है जांच

अररिया जिले के सिमराहा थाने की एक कांस्टेबल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
कांस्टेबल की मौत की फोरेंसिक टीम कर रही है जांच.
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:38 PM IST

अररिया: जिला अंतर्गत रेणु गांव सिमराहा थाना में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल का शव उनके आवास पर फंदे से लटकता मिला. घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर इसकी जानकारी वरिय पदधिकारी को दिया. वहीं सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ गौतम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उक्त स्थान पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

2018 बैच की जवान थी श्रुति
आशंका जताई जा रही है कि किसी बात से परेशान होकर महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है. मृतक 25 वर्षीया श्रुति कुमारी मुंगेर की रहने वाली थी. वर्ष 2018 बैच की जवान श्रुति इसी साल दो फरवरी को सिमराहा थाना में योगदान दिया था. वह शादीशुदा थी. चार वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. लेकिन उसे कोई संतान नहीं था. उनका प्राइवेट आवास सिमराहा थाना के पास ही है.

etv bharat
कांस्टेबल की मौत की फोरेंसिक टीम कर रही है जांच.


तीज पर्व पर आए थे श्रुति के पति
तीज पर्व में श्रुति के पति सिमराहा आए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही मुंगेर लौट गए. बताया गया कि 11 बजे जब श्रुति मेस में खाना खाने नही पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. कुछ महिला जवान जब उनके आवास गईं तो उनका शरीर फंदे से लटक रहा था.

घटना की सूचना मृतका के परिजनों को भी दिया गया
मौके पर अररिया एसपी हृदय कांत एवं फारबिसगंज एसडीएम सहित अन्य वरिय पदधिकारी भी घटना स्थल पहुंच कर जांच शुरु कर दी थी, जिसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाने की बात कही गई. देर शाम फोरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

अररिया: जिला अंतर्गत रेणु गांव सिमराहा थाना में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल का शव उनके आवास पर फंदे से लटकता मिला. घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर इसकी जानकारी वरिय पदधिकारी को दिया. वहीं सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ गौतम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उक्त स्थान पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

2018 बैच की जवान थी श्रुति
आशंका जताई जा रही है कि किसी बात से परेशान होकर महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है. मृतक 25 वर्षीया श्रुति कुमारी मुंगेर की रहने वाली थी. वर्ष 2018 बैच की जवान श्रुति इसी साल दो फरवरी को सिमराहा थाना में योगदान दिया था. वह शादीशुदा थी. चार वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. लेकिन उसे कोई संतान नहीं था. उनका प्राइवेट आवास सिमराहा थाना के पास ही है.

etv bharat
कांस्टेबल की मौत की फोरेंसिक टीम कर रही है जांच.


तीज पर्व पर आए थे श्रुति के पति
तीज पर्व में श्रुति के पति सिमराहा आए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही मुंगेर लौट गए. बताया गया कि 11 बजे जब श्रुति मेस में खाना खाने नही पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. कुछ महिला जवान जब उनके आवास गईं तो उनका शरीर फंदे से लटक रहा था.

घटना की सूचना मृतका के परिजनों को भी दिया गया
मौके पर अररिया एसपी हृदय कांत एवं फारबिसगंज एसडीएम सहित अन्य वरिय पदधिकारी भी घटना स्थल पहुंच कर जांच शुरु कर दी थी, जिसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाने की बात कही गई. देर शाम फोरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.