अररिया: डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शुक्रवार को बाजार समिति अररिया अवस्थित सीएमआर (चावल भंडार) का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम (डीएम एमएसएफसी) को फिजिकल वायलेंस उपकरण व चावल की गुणवत्ता एवं विभागीय नियमानुसार पंजी का संधारण करने के निर्देश दिए.
डीएमएस एफसी को निर्देश दिया कि सप्ताह में 3 दिन स्वयं निरीक्षण करें. साथ ही विभागीय निर्देशानुसार सभी कार्यों का संधारण कराना सुनिश्चित करें. चावल की गुणवत्ता की जांच हेतु उपकरण की व्यवस्था व गुणवत्ता नियंत्रण एवं एजीएम के कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से करें. चावल का सैम्पल लेते समय उसे सुरक्षित रखें और उसका रिपोर्टिंग एवं रिकॉर्डिंग कराने का निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें - डीएम ने पैक्स गोदाम और चावल मील का किया निरीक्षण, किसानों के शिकायत पर दिए जांच के निर्देश
गोदाम का निरीक्षण करना जरूरी
डीएम ने बताया कि चावल लाभुकों तक गुनवत्तापूर्ण पहुंचे. ऐसा सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है. इसलिए समय समय पर गोदाम का निरीक्षण करना जरूरी है. मौके पर डीएमएसएफसी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारगण मौजूद थे.