अररिया: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तहत 7 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है. चुनाव निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभावार सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसी कड़ी में रविवार को समाहरणालय स्थित सभाभवन में सभी प्रेक्षकों की मौजूदगी में बैठक की गई.
डीएम ने की बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर गठित संबंधित सभी कोषांग के वरीय अधिकारी और नोडल अधिकारी के साथ बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रेक्षक से सभी अधिकारियों का परिचय करवाया गया. साथ ही सभी प्रेक्षक को चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया. बैठक में संबंधित कोषांग के कार्यों की प्रगति को लेकर कोषांगवार गहन समीक्षा की गई.
आदर्श आचार संहिता कोषांग, मटेरियल कोषांग पोस्टल बैलट कोषांग, कार्मिक कोषांग, एवीएम कोषांग, व्यय कोषांग और अन्य कोषांग की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान समान प्रेक्षक जोकीहाट और सिकटी अखिलेश तिवारी की ओर से सुझाव दिया गया कि जिस विद्यालय में बूथ बनाया गया है. उस विद्यालय में सभी आधारभूत सुविधाओं का आकलन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया जाये.
चुनाव की तैयारियों की हुई चर्चा
व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि SST का जहां सेंटर है वहां से वेबकास्टिंग की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करा दिया जाये. सभी संबंधित कोषांग के नोडल अधिकारी और वरीयअधिकारी को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों और कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. प्रेक्षक की ओर से मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण ससमय कराने का निर्देश उप निर्वाचन अधिकारी को दिया गया. सभी वरीय अधिकारी को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यकता तैयारी पर नजर रखने को कहा गया. सभी नोडल अधिकारी को कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया.