ETV Bharat / state

अररिया: गलगलिया नई बड़ी रेल लाइन निर्माण को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - वन प्रमंडल अधिकारी

अररिया में डीएम प्रशांत कुमार ने गलगलिया नई बड़ी रेल लाईन निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

डीएम प्रशांत कुमार ने की बैठक
डीएम प्रशांत कुमार ने की बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:51 PM IST

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय में भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर विभागीय अधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम ने भू-अर्जन विभाग से संबंधित अररिया से गलगलिया नई बड़ी रेल लाइन निर्माण को लेकर चर्चा की. रेल परियोजना को लेकर अर्जित जमीन पर अवस्थित आवासीय संरचना के मूल्यांकन का निर्देश दिया.

डीएम ने की बैठक
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल और भूमि पर वृक्ष से संबंधित मूल्यांकन को लेकर वन प्रमंडल अधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान और जिला मत्स्य अधिकारी को निर्धारित समय के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. भारत-नेपाल सीमा समानान्तर संडक निर्माण हेतु नरपतगंज अंचल में मौजा चकोरवा, भैरोगंज, गुआरपुच्छरी, पोखरिया और कोचगांव में अर्जीत जमीन की चकबंदी आधारित जमाबंदी के रद्दीकरण के संबंध में अपर समाहर्ता को आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को सिकटी अंचल अन्तर्गत अर्जित भूमि पर अवस्थित आवासीय संरचना से संबंधित मूल्याकंन प्रतिवेदन के सत्यापन, कुर्साकांटा अचंल अन्तर्गत मौजा लैलोखर में अर्जित भूमि पर आवासीय संरचना का स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

araria
डीएम प्रशांत कुमार

इनकी रही मौजूदगी
वहीं, एनएच 57-ए आईसीपी के एलाईमेंट में पड़ने वाले बिजली पोल के सिफिटंग के संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता से परियोजना निदेशक एचएचआई, पूर्णियां से समन्वय स्थापित कर कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला भू-अर्जन अधिकारी, वन प्रमंडल अधिकारी, रेलवे कटिहार परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, एनएचआई, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक निदेशक उद्यान, जिला मत्स्य अधिकारी, उप महाप्रबंधक पूर्णियां, जिला जन सम्पर्क अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय में भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर विभागीय अधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम ने भू-अर्जन विभाग से संबंधित अररिया से गलगलिया नई बड़ी रेल लाइन निर्माण को लेकर चर्चा की. रेल परियोजना को लेकर अर्जित जमीन पर अवस्थित आवासीय संरचना के मूल्यांकन का निर्देश दिया.

डीएम ने की बैठक
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल और भूमि पर वृक्ष से संबंधित मूल्यांकन को लेकर वन प्रमंडल अधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान और जिला मत्स्य अधिकारी को निर्धारित समय के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. भारत-नेपाल सीमा समानान्तर संडक निर्माण हेतु नरपतगंज अंचल में मौजा चकोरवा, भैरोगंज, गुआरपुच्छरी, पोखरिया और कोचगांव में अर्जीत जमीन की चकबंदी आधारित जमाबंदी के रद्दीकरण के संबंध में अपर समाहर्ता को आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को सिकटी अंचल अन्तर्गत अर्जित भूमि पर अवस्थित आवासीय संरचना से संबंधित मूल्याकंन प्रतिवेदन के सत्यापन, कुर्साकांटा अचंल अन्तर्गत मौजा लैलोखर में अर्जित भूमि पर आवासीय संरचना का स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

araria
डीएम प्रशांत कुमार

इनकी रही मौजूदगी
वहीं, एनएच 57-ए आईसीपी के एलाईमेंट में पड़ने वाले बिजली पोल के सिफिटंग के संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता से परियोजना निदेशक एचएचआई, पूर्णियां से समन्वय स्थापित कर कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला भू-अर्जन अधिकारी, वन प्रमंडल अधिकारी, रेलवे कटिहार परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, एनएचआई, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक निदेशक उद्यान, जिला मत्स्य अधिकारी, उप महाप्रबंधक पूर्णियां, जिला जन सम्पर्क अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.