ETV Bharat / state

अररिया: CM नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पावर सब स्टेशन का किया उद्घाटन - ढ़ोलबज्जा पावर सब स्टेशन

अररिया के फारबिसगंज में सीएम नीतीश कुमार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन मौके पर फारबिसगंज विधायक सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Power substation inaugurated
पावर सबस्टेशन का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:51 PM IST

अररिया: जिले के फारबिसगंज में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया. सीएम ने यह उद्घाटन फारबिसगंज के ढोलबज्जा और रमई क्षेत्र वासियों के लिए किया है. कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी सहित विद्युत अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे.

पावर सब स्टेशन का उद्घाटन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने विद्युत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सरकार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया. इसके बाद विधायक की ओर से पावर सब स्टेशन का बटन दबाकर सप्लाई शुरु किया गया. मौके पर विधायक केसरी ने कहा कि ढ़ोलबज्जा पावर सब स्टेशन का आपीडीएस योजना के अंतर्गत निर्माण हुआ है. इस पावर सब स्टेशन से शहरी क्षेत्रों को विद्युत सप्लाई होगा. वहीं, रमई पावर सब स्टेशन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के माध्यम से किया गया है. उन्होंने कहा कि रमई पावर स्टेशन से ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत सप्लाई होगा. साथ ही किसानों को कृषि क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति की जाएगी.

araira
पावर सबस्टेशन का उद्घाटन

बिजली की समस्या होगी खत्म
विधायक ने कहा कि पावर सब स्टेशन प्रारंभ होने के बाद अब किसानों की बिजली की समस्या भी खत्म हो जाएगी. विधायक ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार के नेतृत्व में पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. वहीं, इस मौके पर नार्थ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड की प्रोजेक्ट जेई पुनिता कुमारी, बजाज एपीएम नवनीत जोसी, अभियंता विक्रम केशरी पुहान, भाजपा मुख्य जिला प्रवक्ता गणेश ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, मुखिया बीरेंद्र पासवान और धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे.

अररिया: जिले के फारबिसगंज में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया. सीएम ने यह उद्घाटन फारबिसगंज के ढोलबज्जा और रमई क्षेत्र वासियों के लिए किया है. कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी सहित विद्युत अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे.

पावर सब स्टेशन का उद्घाटन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने विद्युत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सरकार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया. इसके बाद विधायक की ओर से पावर सब स्टेशन का बटन दबाकर सप्लाई शुरु किया गया. मौके पर विधायक केसरी ने कहा कि ढ़ोलबज्जा पावर सब स्टेशन का आपीडीएस योजना के अंतर्गत निर्माण हुआ है. इस पावर सब स्टेशन से शहरी क्षेत्रों को विद्युत सप्लाई होगा. वहीं, रमई पावर सब स्टेशन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के माध्यम से किया गया है. उन्होंने कहा कि रमई पावर स्टेशन से ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत सप्लाई होगा. साथ ही किसानों को कृषि क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति की जाएगी.

araira
पावर सबस्टेशन का उद्घाटन

बिजली की समस्या होगी खत्म
विधायक ने कहा कि पावर सब स्टेशन प्रारंभ होने के बाद अब किसानों की बिजली की समस्या भी खत्म हो जाएगी. विधायक ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार के नेतृत्व में पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. वहीं, इस मौके पर नार्थ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड की प्रोजेक्ट जेई पुनिता कुमारी, बजाज एपीएम नवनीत जोसी, अभियंता विक्रम केशरी पुहान, भाजपा मुख्य जिला प्रवक्ता गणेश ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, मुखिया बीरेंद्र पासवान और धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.