ETV Bharat / state

अररिया: DM ने रेफरल अस्पताल समेत कोरोना जांच सेंटरों का लिया जायजा, दिए कई निर्देश - डीएम प्रशांत कुमार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए डीएम ने रानीगंज प्रखंड के रेफरल अस्पताल सहित कई कोरोना जांच सेंटरों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

araria dm
कोरोना सेंटर का जायजा लिया
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:53 PM IST

अररिया: जिले के रानीगंज रेफरल अस्पताल का डीएम प्रशांत कुमार निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम के साथ रानीगंज बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ रमन कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वायपी सिंह से कोरोना की जांच प्रक्रिया के बारे में जाना. वहीं डीएम ने रेफरल अस्पताल समेत कोरोना जांच सेंटरों का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम और अधिकारियों की टीम ने रानीगंज के हसनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 में रानीगंज रेफरल अस्पताल की ओर से लगाए गए कोरोना जांच कैंप का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएम क्षेत्र के धामा पंचायत में कोरोना जांच कैंप पहुंचे, जहां कोरोना की जांच को लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जांच के लिए टीम गठित
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि बुधवार को पूरे जिले के अलग-अलग प्रखंडों में एंटीजन किट से हो रहे कोरोना जांच केंद्र का निरक्षण के लिए टीम गठित किया गया है. रेपिड एंटीजन किट से हो रहे कोरोना की जांच की प्रकिया का निरीक्षण किया गया है. संबंधित अधिकारियों को जांच में लापरवाही बरतने पर कार्यवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच का लक्ष्य है, उसे हर हाल में पूरा करना है.

डीएम ने कहा कि रानीगंज प्रखंड में 11 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. जिसकी रखरखाव और निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सीओ करेंगे. वहीं इस दौरान डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का चेन तोड़ने के लिए सोसल डिस्टेंस का हर हाल में पालन करें और बिना मास्क के घर से बिल्कुल बाहर न निकलें.

अररिया: जिले के रानीगंज रेफरल अस्पताल का डीएम प्रशांत कुमार निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम के साथ रानीगंज बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ रमन कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वायपी सिंह से कोरोना की जांच प्रक्रिया के बारे में जाना. वहीं डीएम ने रेफरल अस्पताल समेत कोरोना जांच सेंटरों का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम और अधिकारियों की टीम ने रानीगंज के हसनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 में रानीगंज रेफरल अस्पताल की ओर से लगाए गए कोरोना जांच कैंप का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएम क्षेत्र के धामा पंचायत में कोरोना जांच कैंप पहुंचे, जहां कोरोना की जांच को लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जांच के लिए टीम गठित
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि बुधवार को पूरे जिले के अलग-अलग प्रखंडों में एंटीजन किट से हो रहे कोरोना जांच केंद्र का निरक्षण के लिए टीम गठित किया गया है. रेपिड एंटीजन किट से हो रहे कोरोना की जांच की प्रकिया का निरीक्षण किया गया है. संबंधित अधिकारियों को जांच में लापरवाही बरतने पर कार्यवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच का लक्ष्य है, उसे हर हाल में पूरा करना है.

डीएम ने कहा कि रानीगंज प्रखंड में 11 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. जिसकी रखरखाव और निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सीओ करेंगे. वहीं इस दौरान डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का चेन तोड़ने के लिए सोसल डिस्टेंस का हर हाल में पालन करें और बिना मास्क के घर से बिल्कुल बाहर न निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.