बेगूसराय: पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो कारतूस, 4 मोबाइल और एक मॉडेम भी बरामद किया है. पकड़े गए अपराधियों में कुख्यात सत्यजीत कुमार उर्फ चुनचुन और चर्चित व्यवसायी राजेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमन कुमार शामिल है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
बेगूसराय पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सत्यजीत कुमार और चुनचुन अपने साथियों के साथ हथियार से लैस होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बनवारी गाछी के पास जमा हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की एक गठित टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने कुख्यात अपराधी चुनचुन और फरार कैदी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार सत्यजीत कुमार उर्फ चुनचुन पर लूट और हत्या जैसे विभिन्न थानों में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, गिरफ्तार अमन कुमार जिसपर चर्चित व्यवसायी राजेश कुमार के हत्या का आरोप है. अमन कुमार फरार कैदी है जो कोर्ट कस्टडी से फरार हो गया था.