ETV Bharat / elections

रोहतास: PM मोदी की चुनावी जनसभा पर RJD का तंज, कहा- 'जनता देगी माकूल जवाब'

राजद प्रत्याशी फतेह बहादुर ने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया है. इस वजह से राजग गठबंधन के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:32 PM IST

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, सासारम में रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने 15 वर्षों के जंगलराज को याद दिलाते हुए कहा कि लालटेन युग में सरकारी नौकरी के लिए करोड़ों का भ्रष्टाचार होता था.

पीएम के इस बयान पर राजद के प्रदेश महासचिव सह डेहरी विधानसभा से प्रत्याशी फतेह बहादुर ने पलटवार करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. इस वजह से एनडीए के लोग अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता को फिर से छलने की तैयारी'
राजद प्रत्याशी फतेह बहादुर ने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया है. इस वजह से राजग गठबंधन के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम के सासारम आने पर यहां के लोगों को प्रधानमंत्री से कई उम्मीदें थीं. लेकिन पीएम का भाषण खोखला साबित हुआ.

फतेह बहादुर ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार रैली के दौरान पीएम मोदी ने डालमिया नगर में उद्योग खुलवाने की बात कही थी. लेकिन आज पीएम अपने वादे को भूल चुके हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने डेहरी की जनता के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है.

'तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
राजद प्रत्याशी ने आगे कहा कि जनता राजग से ऊब चुकी है. प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है. तेजस्वी को पूरे बिहार में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. बता दें कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं.

जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, सासारम में रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने 15 वर्षों के जंगलराज को याद दिलाते हुए कहा कि लालटेन युग में सरकारी नौकरी के लिए करोड़ों का भ्रष्टाचार होता था.

पीएम के इस बयान पर राजद के प्रदेश महासचिव सह डेहरी विधानसभा से प्रत्याशी फतेह बहादुर ने पलटवार करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. इस वजह से एनडीए के लोग अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता को फिर से छलने की तैयारी'
राजद प्रत्याशी फतेह बहादुर ने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया है. इस वजह से राजग गठबंधन के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम के सासारम आने पर यहां के लोगों को प्रधानमंत्री से कई उम्मीदें थीं. लेकिन पीएम का भाषण खोखला साबित हुआ.

फतेह बहादुर ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार रैली के दौरान पीएम मोदी ने डालमिया नगर में उद्योग खुलवाने की बात कही थी. लेकिन आज पीएम अपने वादे को भूल चुके हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने डेहरी की जनता के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है.

'तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
राजद प्रत्याशी ने आगे कहा कि जनता राजग से ऊब चुकी है. प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है. तेजस्वी को पूरे बिहार में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. बता दें कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं.

जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.