सारण : बिहार के सारण (Saran) जिले के सोनपुर (Sonpur) थाना के हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के रेल परिसर स्थित एक रेलवे क्वार्टर से एक महिला रेल कर्मी की लाश (Dead Body Of Female Railway Worker) मिलने के बाद सनसनी फैल गई. जानकरी के मुताबिक महिला अपने क्वार्टर में अकेले रहती थी. लाश देखने के बाद दो दिन पूर्व हत्या किये जाने की बात कही जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर लगा गंभीर आरोप
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका सुनैना देवी माइक्रो रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर जीबी- 8 में रहती थी. वह रनिंग रूम स्टाफ के रूप में रेलवे में कार्य करती थी. वहीं दूसरी ओर मृतका सुनैना के भतीजा अभय कुमार ने बताया कि शनिवार को फुआ से 6 बजे शाम को बातचीत हुई थी. लेकिन रविवार को सुबह 8 बजे जब फुआ को फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया. जिसके बाद पत्नी के साथ जब रेलवे क्वार्टर में सोमवार की दोपहर पहुंचे तो देखा कि क्वार्टर के रूम का दरवाजा खोला हुआ है. फुआ खून से लथपथ अवस्था में मृत अवस्था में बदबू देते हुए पड़ा था.
मृतका के भतीजा ने उपस्थित लोगों को बताया कि मेरा फुआ ने दूसरी शादी की थी. उन्हें अनुकंपा पर नौकरी मिली थी. वह हमेशा सोने की चैन, 3 अंगूठी पहने रहती थी. लेकिन मृत अवस्था में न तो अंगूठी है ना ही चेन है. मुझे शक है कि किसी ने मेरी फुआ को मारकर सभी समान ले कर भाग गया. वहीं आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ करने के बाद कोई भी इस तरह की घटना से अनभिज्ञ बताया तब मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें- 3 साल से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था यौन शोषण, और एक दिन...
स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही सोनपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, हरिहरनाथ ओपी के सहायक अपर निरीक्षक रंग लाल तिवारी व राम प्रवीण राय ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद शव को अपने कब्जे को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर हरिहरनाथ ओपी के पुलिस पदाधिकारी आरपी राय व रंग लाल तिवारी ने बताया कि महिला के निकट संबंधी उसके भतीजा अभय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने कहा की महिला की हत्या कर की गई है. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.