पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में कई दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. लेकिन, शुक्रवार को मोकामा विधायक ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस पर बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अनंत सिंह को कानून का मुकाबला करने की सलाह दी है.
कानून की गिरफ्त में आ चुके हैं अनंत सिंह
विनोद नारायण झा ने कहा है कि कानून अपना काम करता है और अनंत सिंह को कानून का मुकाबला करना चाहिए. इसमें और अधिक टिप्पणी की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अनंत सिंह कहीं सरेंडर करें. लेकिन, अब वह कानून की गिरफ्त में आ गए हैं तो चीजों का सामना तो उन्हें करना ही पड़ेगा.
-
तेजस्वी के 'कमबैक' से RJD गदगद, BJP बोली- नहीं है विपक्ष की आवाज बनने की क्षमता#BiharNews @yadavtejashwi #RJD @BJP4India https://t.co/XQOHpI3irw
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तेजस्वी के 'कमबैक' से RJD गदगद, BJP बोली- नहीं है विपक्ष की आवाज बनने की क्षमता#BiharNews @yadavtejashwi #RJD @BJP4India https://t.co/XQOHpI3irw
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019तेजस्वी के 'कमबैक' से RJD गदगद, BJP बोली- नहीं है विपक्ष की आवाज बनने की क्षमता#BiharNews @yadavtejashwi #RJD @BJP4India https://t.co/XQOHpI3irw
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
बता दें कि कई दिनों से फरार चल रहे अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके बाद एएसपी लिपि सिंह ने कहा है कि, उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि बाढ़ पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी. बिहार पुलिस की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है.