पटनाः लोकसभा चुनाव के रुझान आने के बाद न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी एनडीए जीत की ओर बढ़ रही है. इस जीत को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आरजेडी नेताओं ने जिस तरह से बयानबाजी की उसी का नतीजा ये परिणाम है.
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन नेताओं की बयानबाजी उन्हीं पर भारी पड़ गई. अब कौन परेशानी में है. बीजेपी या आरजेडी? उन्होंने कहा कि महागठबंधन का कहना था कि भूकंप भी आ जाए तो उन्हें कोई हिला नहीं सकता. अब तो महागठबंधन के सामने ये सवाल खड़ा हो गया कि वे बिहार में अपनी पार्टी कैसे बचाएं.
'खुद कर रहे अपना नुकसान'
तेजस्वी के इस बयान पर कि '23 मई के बाद नीतीश कुमार पलटी मार लेंगे' इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि वे कुछ भी बोल सकते हैं. पलटी मारने की हालात में तो अभी वे नजर आ रहे हैं. उन्होंने विपक्ष को सलाह देने के सवाल पर कहा कि उनको कौन सलाह दे सकता है जो खुद ही अपना नुकसान करना चाह रहे हैं.