पटना: ट्री मैन सत्येंद्र गौतम मांझी (Tree man Satyendra Gautam Manjhi) अपने 22 साथियों के साथ पौधे बांटते हुए बोधगया से आज जदयू कार्यालय पटना पहुंचे. जदयू की ओर से पौधे लगाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी के नेता अलग-अलग तरीकों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के शराबबंदी और समाज सुधार अभियान में अपनी भागीदारी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर हादसा: CM नीतीश ने जांच के लिए भेजी टीम, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
सत्येंद्र गौतम मांझी भी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पदयात्रा कर लोगों में हरियाली के प्रति जागरुकता लाने की कोशिश कर रहे हैं. मांझी का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान के तहत जो कार्यक्रम चला रहे हैं, उसके प्रति भी लोगों में जागरुकता लाने की कोशिश की जा रही है.
सत्येंद्र गौतम मांझी ने कहा कि इसके लिए वे महादलित बस्ती में भी गए हैं. सबसे अधिक अमरूद का पौधा हम लोगों ने बांटा है. अमरूद के अलावा अन्य पौधे भी लोगों को दिये गये हैं जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति जागरुकता आए.
ये भी पढ़ें: पटना में JDU के सभी जिलाध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक, संगठन में कामकाज की होगी समीक्षा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP