ETV Bharat / city

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बोचहां उपचुनाव परिणाम

बोचहां उपचुनाव परिणाम (Bochaha By Election Result) के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने उस सियासी परसेप्शन को काफी हदतक बदल दिया, जिसके तहत माना जाता था कि आरजेडी को सवर्णों खासकर भूमिहार (ब्रह्मर्षि) समाज का वोट नहीं मिलता है. इसके साथ ही पार्टी अब 'माय' समीकरण से आगे 'ए टू जेड' की ओर जाती दिख रही है.

बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:04 PM IST

बोचहां में RJD ने हासिल की बंपर जीत, तेजस्वी का 'BMY' समीकरण हिट, NDA की बढ़ी टेंशन
बोचहां उपचुनाव परिणाम (Bochaha By Election Result) के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने उस सियासी परसेप्शन को काफी हदतक बदल दिया, जिसके तहत माना जाता था कि आरजेडी को सवर्णों खासकर भूमिहार (ब्रह्मर्षि) समाज का वोट नहीं मिलता है. इसके साथ ही पार्टी अब 'माय' समीकरण से आगे 'ए टू जेड' की ओर जाती दिख रही है.

'गरीब चेतना महासम्मेलन' के जरिए मांझी का शक्ति प्रदर्शन, समान शिक्षा को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने पटना में गरीब चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें जीतनराम मांझी ने समान शिक्षा प्रणाली को लेकर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा (Jitan Ram Manjhi attacks Bihar government) कर दिया.

बोचहां में BJP की हार से खुश हैं मुकेश सहनी, जमकर खेला अबीर-गुलाल, कहा- ये भी मेरी जीत है
बोचहां उपचुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान की 36763 मतों से बड़ी जीत हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की बेबी कुमारी और तीसरे नंबर पर वीआईपी की गीता कुमारी रही. हार से भले ही बीजेपी खेमे में मायूसी हो लेकिन वीआईपी के अंदर जीत जैसा ही माहौल है. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने कहा कि हमने 18 प्रतिशत वोटरों का विश्वास जीता है, यही हमारी जीत है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान, रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण देश में बढ़ी महंगाई
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) और महंगाई पर मनोज तिवारी का बयान (Manoj Tiwari Statement on Inflation) सामने आया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल को भारत मे लाने के लिए हमारे भारत सरकार ने डायरेक्ट ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट से जोड़ दिया है, इसलिए जब वहां मंहगाई बढ़ती है तो यहां भी ज्यादा दर पर पेट्रोल डीजल बेचा जाता है.

महाबोधि मंदिर में पूजा के बाद बोले CM नीतीश- '4175 करोड़ की लागत से गया, नवादा और राजगीर में पहुंचेगा गंगाजल'
महाबोधि मंदिर में सीएम नीतीश (CM Nitish at Mahabodhi temple) ने भगवान बुद्ध को नमन किया. वहीं, उन्होंने बोधगया में बीटीएमसी के भवन निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं, नीरा केंद्र का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि गया, राजगीर और नवादा में गंगाजल लाने के लिए 4175 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं.

फतुहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, स्कूल से पोता-पोती को लेकर लौट रही थी दादी
फतुहा स्टेशन पर तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में दादी के साथ पोता और पोती भी आ गए. स्कूल से लौटने के दौरान यह घटना घटी. पढ़ें रिपोर्ट..

बोचहां में प्रचंड जीत पर जगदानंद बोले- 'जनता ने तेजस्वी को स्वीकारा, नीतीश सच के साथ नहीं रहते'
बोचहां उपचुनाव (Bochaha By Election) में जीत से उत्साहित आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये चुनाव जनता वर्सेज सरकार के बीच था, जिसमें जनता की जीत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Jagdanand Singh statement on Tejashwi Yadav) अपनी क्षमता के बल पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

'BJP से हुई गलती, हमें तो पहले से ही पता था बोचहां का परिणाम ऐसा ही आएगा': मांझी
बोचहां उपचुनाव (Bochaha By Poll Results) में एनडीए की हार पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी से बड़ी गलती हुई थी. मुसाफिर पासवान के बेटे को टिकट न देकर एक्सपेरिमेंट करना पार्टी को महंगा पड़ा. हमलोग पहले से भी समझ रहे थे कि रिजल्ट यही होना है. पढ़ें पूरी खबर..

'हार कर जीतने वाले को मुकेश सहनी कहते हैं..' लड्डू खाने खिलाने का कार्यक्रम शुरू
बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) का रिजल्ट आ गया है. आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान की 36763 मतों से बड़ी जीत हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की बेबी कुमारी और तीसरे नंबर पर वीआईपी की गीता कुमारी रही. हार से भले ही बीजेपी खेमे में मायूसी हो लेकिन वीआईपी के अंदर जीत जैसा ही माहौल है. मिठाईयां बांटी जा रही है और एक-दूसरे को बधाईयां दी जा रही है. ऐसा लगता है कि मुकेश सहनी अपने मकसद में कामयाबी होने का जश्न मना रहे हैं.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: लोगों को नहीं लगता राजधानी है साफ.. पटना को नंबर-1 बनाने के लिए नहीं दे रहे फीडबैक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (swachhta survey 2022) में आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों से ज्यादा से ज्यादा फीडबैक देने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग उदासीन बने हुए हैं. क्या है कारण पढ़ें..

बोचहां में RJD ने हासिल की बंपर जीत, तेजस्वी का 'BMY' समीकरण हिट, NDA की बढ़ी टेंशन
बोचहां उपचुनाव परिणाम (Bochaha By Election Result) के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने उस सियासी परसेप्शन को काफी हदतक बदल दिया, जिसके तहत माना जाता था कि आरजेडी को सवर्णों खासकर भूमिहार (ब्रह्मर्षि) समाज का वोट नहीं मिलता है. इसके साथ ही पार्टी अब 'माय' समीकरण से आगे 'ए टू जेड' की ओर जाती दिख रही है.

'गरीब चेतना महासम्मेलन' के जरिए मांझी का शक्ति प्रदर्शन, समान शिक्षा को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने पटना में गरीब चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें जीतनराम मांझी ने समान शिक्षा प्रणाली को लेकर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा (Jitan Ram Manjhi attacks Bihar government) कर दिया.

बोचहां में BJP की हार से खुश हैं मुकेश सहनी, जमकर खेला अबीर-गुलाल, कहा- ये भी मेरी जीत है
बोचहां उपचुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान की 36763 मतों से बड़ी जीत हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की बेबी कुमारी और तीसरे नंबर पर वीआईपी की गीता कुमारी रही. हार से भले ही बीजेपी खेमे में मायूसी हो लेकिन वीआईपी के अंदर जीत जैसा ही माहौल है. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने कहा कि हमने 18 प्रतिशत वोटरों का विश्वास जीता है, यही हमारी जीत है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान, रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण देश में बढ़ी महंगाई
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) और महंगाई पर मनोज तिवारी का बयान (Manoj Tiwari Statement on Inflation) सामने आया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल को भारत मे लाने के लिए हमारे भारत सरकार ने डायरेक्ट ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट से जोड़ दिया है, इसलिए जब वहां मंहगाई बढ़ती है तो यहां भी ज्यादा दर पर पेट्रोल डीजल बेचा जाता है.

महाबोधि मंदिर में पूजा के बाद बोले CM नीतीश- '4175 करोड़ की लागत से गया, नवादा और राजगीर में पहुंचेगा गंगाजल'
महाबोधि मंदिर में सीएम नीतीश (CM Nitish at Mahabodhi temple) ने भगवान बुद्ध को नमन किया. वहीं, उन्होंने बोधगया में बीटीएमसी के भवन निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं, नीरा केंद्र का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि गया, राजगीर और नवादा में गंगाजल लाने के लिए 4175 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं.

फतुहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, स्कूल से पोता-पोती को लेकर लौट रही थी दादी
फतुहा स्टेशन पर तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में दादी के साथ पोता और पोती भी आ गए. स्कूल से लौटने के दौरान यह घटना घटी. पढ़ें रिपोर्ट..

बोचहां में प्रचंड जीत पर जगदानंद बोले- 'जनता ने तेजस्वी को स्वीकारा, नीतीश सच के साथ नहीं रहते'
बोचहां उपचुनाव (Bochaha By Election) में जीत से उत्साहित आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये चुनाव जनता वर्सेज सरकार के बीच था, जिसमें जनता की जीत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Jagdanand Singh statement on Tejashwi Yadav) अपनी क्षमता के बल पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

'BJP से हुई गलती, हमें तो पहले से ही पता था बोचहां का परिणाम ऐसा ही आएगा': मांझी
बोचहां उपचुनाव (Bochaha By Poll Results) में एनडीए की हार पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी से बड़ी गलती हुई थी. मुसाफिर पासवान के बेटे को टिकट न देकर एक्सपेरिमेंट करना पार्टी को महंगा पड़ा. हमलोग पहले से भी समझ रहे थे कि रिजल्ट यही होना है. पढ़ें पूरी खबर..

'हार कर जीतने वाले को मुकेश सहनी कहते हैं..' लड्डू खाने खिलाने का कार्यक्रम शुरू
बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) का रिजल्ट आ गया है. आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान की 36763 मतों से बड़ी जीत हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की बेबी कुमारी और तीसरे नंबर पर वीआईपी की गीता कुमारी रही. हार से भले ही बीजेपी खेमे में मायूसी हो लेकिन वीआईपी के अंदर जीत जैसा ही माहौल है. मिठाईयां बांटी जा रही है और एक-दूसरे को बधाईयां दी जा रही है. ऐसा लगता है कि मुकेश सहनी अपने मकसद में कामयाबी होने का जश्न मना रहे हैं.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: लोगों को नहीं लगता राजधानी है साफ.. पटना को नंबर-1 बनाने के लिए नहीं दे रहे फीडबैक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (swachhta survey 2022) में आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों से ज्यादा से ज्यादा फीडबैक देने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग उदासीन बने हुए हैं. क्या है कारण पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.