पटना: बिहार की राजधानी पटना (Crime in Patna) में अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला पीरबहोर थाना (Pirbahor Police Station) का है. पुलिस ने 17 लाख रुपये की ठगी मामले में एक ज्वेलर को गिरफ्तार (Jeweler Arrested) किया है. आरोपी की पहचान पत्रकार नगर के विजय नगर निवासी गौतम कुमार वर्मा के रूप में हुई है. उसने अपने जानकार का मकान बनवाने के लिए, उससे 17 लाख रुपये लिया था लेकिन पीड़ित का ना तो मकान बनवा रहा था ना ही पैसे लौट रहा था.
ये भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी मसौढ़ी, कट्टा लहराते हुए भागे अपराधी
आरोपी गौतम ओम साईं नाम से ज्वेलरी की दुकान चलाता है. पीरबहोर के थानेदार मो. सबीह उल हक ने बताया कि विनोद कुमार सब्जी बाग इलाके में रहते हैं. उन्हें घर बनवाना था. इसके लिए उन्होंने अपने जानकार गौतम कुमार वर्मा से संपर्क किया था. आरोपित ने घर बनवाने के लिए विनोद कुमार से 17 लाख रुपये का चेक लिया था. चेक भज जाने के बाद गौतम ने ना तो पीड़ित का घर बनवाया और ना ही उन्हें रुपये लौटाए.
विनोद कुमार ने इसकी शिकायत थाने में की थी. शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ गत फरवरी महीने में ठगी व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तार की लिए तलाश की जा रही थी. पटना में होने की सूचना के बाद, पुलिस की टीम ने शनिवार की रात, गौतम कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर, उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढे़ें- पटना: जमीन विवाद में मारपीट के दौरान पूर्व DSP के बेटे ने मारी गोली
बता दें कि राजधानी में अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. राजधानी के पटना सिटी (Patna city) अनुमंडल में पटना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच लोगों को (Five Arrested) गिरफ्तार किया है. आलमगंज पुलिस ने चैली टाल इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर गेसिंग (अवैध लॉटरी) ठिकानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं बिस्कोमान गोलंबर और आलमगंज चौके के पास पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा. सिटी डीएसपी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.
गिरफ्तार गेसिंग धंधेबाजों की पहचान बबन महतो, श्याम बाबू और सोनेलाल के रूप में की गयी है. जबकि एक युवक मौके से भागने में सफल रहा. जिसकी पुलिस तलाश लगातार कर रही है. वहीं पुलिस ने लूटपाट करनेवाले दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी हथियार का भय दिखाकर राह चलते राहगीर से लूटपाट किया करते थे.
ये भी पढ़ें- फिर से गुलजार हुई भोजपुरी इंडस्ट्री, गंगा किनारे गानों और फिल्मों की शूटिंग शुरू
ये भी पढ़ें- थानेदार से बोला जान बचा लो साहब..! थाने से बाहर निकला तो कर दिया गोलियों से छलनी