पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आए (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. खासकर सोशल मीडिया पर इनकी सक्रियता कुछ ज्यादा ही रहती है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजस्वी सिर्फ बयानबाजी या फिर प्रतिक्रिया देने के लिए ही नहीं करते, बल्कि उन्होंने इसके माध्यम से जरूरतमंदों की मदद की पहल भी कर रहे हैं. इसका नजीर है कि कुछ घंटे पहले उनसे एक युवक ने ट्वीटर पर अपने पिता के लिए आईजीआईएमएस में एक बेड उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. इसके बाद तुरंत उन्होंने युवक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उससे नंबर मांगा.
ये भी पढ़ेंः आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, बदइंतजामी देख डॉक्टरों को लगाई फटकार
-
Kindly send attendant’s contact number. will do the needful.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Thanks https://t.co/2aYmBe486L
">Kindly send attendant’s contact number. will do the needful.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 29, 2022
Thanks https://t.co/2aYmBe486LKindly send attendant’s contact number. will do the needful.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 29, 2022
Thanks https://t.co/2aYmBe486L
अविलंब तेजस्वी यादव ने लिया संज्ञानः ट्वीटर पर एक रजनीश कुमार नाम के हैंडलर ने अपने पिता के लिए मदद मांगी. उसने लिखा कि उसके पिता के लंग्स में इन्फेक्शन हो गया है और वह सीरियस हो गए हैं. उन्हें तत्काल इंदिरा गांधी अस्पताल में एक बेड की जरूरत है, मदद करें. इस ट्वीट को तेजस्वी यादव ने तुरंत संज्ञान में लिया और युवक से उसका फोन नंबर मांगा. इसके बाद युवक तुरंत अपना नंबर शेयर किया.
बेड मिलने पर युवक ने कहा- शुक्रियाः करीब एक घंटे बाद तेजस्वी यादव ने लड़के के नंबर देने वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, उम्मीद है आपका काम हो गया होग, डाॅक्टर ने इमरजेंसी वार्ड में मरीज को बुला लिया है. इसके बाद रजनीश कुमार ने फिर एक ट्वीट किया और तेजस्वी यादव को बेड की व्यवस्था करवाने के लिए धन्यवाद दिया. युवक ने लिखा, हमें बेड मिल गया है, आपके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
-
जी सर,
— Rajnish kumar (@rajnish_iimc) September 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम बेड मिल गया है। आपके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
रजनीश
">जी सर,
— Rajnish kumar (@rajnish_iimc) September 29, 2022
हम बेड मिल गया है। आपके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
रजनीशजी सर,
— Rajnish kumar (@rajnish_iimc) September 29, 2022
हम बेड मिल गया है। आपके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
रजनीश
आधी रात में पहुंच गए थे पीएमसीएचः स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव सूबे के स्वास्थ्य विभाग की तस्वीर बदलने में लग गए हैं. अभी कुछ दिन पहले ही तेजस्वी अचानक आधी रात में पीएमसीएच पहुंच गए थे और वहां का औचक निरीक्षण किया था. वहां मरीजों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनी और डाॅक्टरों व कर्मियों की क्लास लगा दी थी. तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.