पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को वापस पटना लौटे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसे. तेजस्वी ने कहा कि पटना में इन दिनों जो हालात हैं वो किसी से छुपे नहीं हैं. चारों ओर गंदगी का अंबार है. नीतीश कुमार से गंदगी तो साफ हो नहीं रही, ऐसे में वे स्मार्ट सिटी बनाने चले हैं.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में रोजगार नहीं है, विकास नहीं है तभी तो लोग बाहर जाने को मजबूर हैं. डबल इंजन की सरकार ने कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार को आम बजट के लिए धन्यवाद क्यों दे रहे हैं. बजट में बिहार के लिए कुछ स्पेशल तो नहीं है.
ये भी पढ़ें: सफाई कर्मियों की हड़ताल का 5वां दिन, PMCH में जमा मेडिकल कचरे से बढ़ा बीमारी का डर
'नीतीश राज में हुआ सर्वाधिक पलायन'
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा पलायन इन्हीं के शासनकाल में हुआ. बिहार से बाहर जाने वालों के लिए नीतीश कुमार लगातार बस सेवाएं शुरू कर रहे हैं और आज पता नहीं किस मुंह से यह दिल्ली जाकर बिहारियों से वोट मांगते हैं. तेजस्वी ने स्वच्छ भारत मिशन को केवल फोटो खिंचवाने का स्टंट बताया.