पटना: जगदा बाबू एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे. यह बात सोमवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहीं. वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद (Rashtriya Janata Dal state president election) के लिए जगदानंद सिंह के नामांकन कराने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि आज 2:00 बजे तक नामांकन करने का वक्त था. जगदानंद सिंह के अलावा कोई दूसरा नामांकन करने के लिए नहीं आया है (Jagdanand Singh nominated for state president).
इसे भी पढ़ेंः RJD प्रदेश अध्यक्ष चुनने की कवायद शुरू, जगदानंद सिंह बोले- 'अब मेरी इच्छा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने की नहीं'
जगदानंद सिंह ने पार्टी ऑफिस में किया नामांकनः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदा बाबू पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ बिहार सरकार में मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं. उनका नेतृत्व कौशल इतना बेहतरीन है कि इनके नेतृत्व में सन 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को बेहतरीन सफलता मिली थी. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के नए प्रदेश अध्यक्ष (Rashtriya Janata Dal State President Election) के चुनाव के लिए जगदानंद सिंह ने आज सोमवार काे आरजेडी ऑफिस में विधिवत रूप से नामांकन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
"जगदा बाबू एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे. जगदा बाबू पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ बिहार सरकार में मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं. उनका नेतृत्व कौशल इतना बेहतरीन है कि इनके नेतृत्व में सन 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को बेहतरीन सफलता मिली थी"-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
कोर्ट का मसला है कोर्ट में जवाब देंगेः सीबीआई के द्वारा उनकी जमानत को कैंसिल करवाए जाने वाले मामले पर तेजस्वी ने कहा कि मुझसे ज्यादा किसी ने कॉर्पोरेट किया है क्या? तेजस्वी ने यह भी कहा कि इनको 2024 का डर है. क्योंकि अगर हमने नौकरी दे दी तो हर एक राज्य से मांग उठने लगेगी. बीजेपी की गवर्नमेंट से कर ही नहीं सकती. बिहार में भी इन लोगों ने दो साल बर्बाद किया. कोर्ट का मसला है हम लोग कोर्ट में जवाब देंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार के पूर्णिया में होने वाली रैली के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि चुनाव तो आते ही रहेंगे लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब देंगे?
20 सितंबर काे नाम वापस लिए जा सकेंगेः 19 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से दाेपहर दाे बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. उसी दिन नामांकन पत्र की जांच कर वैध पाए गए उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. 20 सितंबर की सुबह 10 बजे से एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसी दिन दो बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी.
21 सितंबर को परिणाम हाेगा घोषितः 21 सितंबर को राजद के नवनिर्वाचित राज्य परिषद की बैठक, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में होगी. यदि आवश्यकता हुई तो प्रदेश अध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए तीन बजे तक मतदान कार्य होंगे. शाम पांच बजे तक मतगणना होगी तथा परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी (When will Rashtriya Janata Dal state president election).