ETV Bharat / city

पटना: बाढ़ क्षति का फिर आकलन करेगी राज्य सरकार, केंद्रीय टीम का दौरा सकारात्मक - जीआर फंड

केंद्र को भेजी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा जीआर फंड में 1,555 करोड़ की मांग की गई है. इसके अलावा केंद्र को कृषि क्षति में 354 करोड़, सड़क क्षति में 332 करोड़ और जल संसाधन विभाग से जुड़े पुल की क्षति में 306 करोड़ का आकलन भेजा गया है.

सचिव
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 3:35 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने राज्य में आई बाढ़ से क्षति का आकलन कर केंद्र से 2700 करोड़ की मांग की है. इस बाबत 7 सदस्यीय केंद्रीय टीम 4 दिवसीय दौरा कर चुकी है. दौरे के बाद फिर से बिहार सरकार केंद्र को बाढ़ क्षति के आकलन का रिपोर्ट सौंपेगी. इस संबंध में आज राजकीय अतिथिशाला में केंद्रीय टीम और बिहार सरकार के आला अफसरों की बैठक हुई.

मंगलवार को पुन: रिपोर्ट भेजी जाएगी
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मंगलवार तक क्षति के आकलन की फिर से रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी. केंद्रीय टीम का दौरा काफी सकारात्मक रहा. उनका मानना है कि इस बार क्षति काफी हुई है. अत्यधिक प्रभावित जिलों में सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी की सघन समीक्षा की गई है.

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत

आकलन का आंकड़ा
प्रत्यय अमृत ने बताया कि केंद्र को भेजी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा जीआर फंड में 1,555 करोड़ की मांग की गई है. इसके अलावा केंद्र को कृषि क्षति में 354 करोड़, सड़क क्षति में 332 करोड़ और जल संसाधन विभाग से जुड़े पुल की क्षति में 306 करोड़ का आकलन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस बार बाढ़ क्षति के आकलन के लिए केंद्रीय टीम का दौरा बहुत जल्दी हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि राहत राशि भी केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही भेज दी जाएगी.

पटना
केंद्रीय टीम के साथ अफसरों की बैठक

पटना: बिहार सरकार ने राज्य में आई बाढ़ से क्षति का आकलन कर केंद्र से 2700 करोड़ की मांग की है. इस बाबत 7 सदस्यीय केंद्रीय टीम 4 दिवसीय दौरा कर चुकी है. दौरे के बाद फिर से बिहार सरकार केंद्र को बाढ़ क्षति के आकलन का रिपोर्ट सौंपेगी. इस संबंध में आज राजकीय अतिथिशाला में केंद्रीय टीम और बिहार सरकार के आला अफसरों की बैठक हुई.

मंगलवार को पुन: रिपोर्ट भेजी जाएगी
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मंगलवार तक क्षति के आकलन की फिर से रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी. केंद्रीय टीम का दौरा काफी सकारात्मक रहा. उनका मानना है कि इस बार क्षति काफी हुई है. अत्यधिक प्रभावित जिलों में सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी की सघन समीक्षा की गई है.

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत

आकलन का आंकड़ा
प्रत्यय अमृत ने बताया कि केंद्र को भेजी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा जीआर फंड में 1,555 करोड़ की मांग की गई है. इसके अलावा केंद्र को कृषि क्षति में 354 करोड़, सड़क क्षति में 332 करोड़ और जल संसाधन विभाग से जुड़े पुल की क्षति में 306 करोड़ का आकलन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस बार बाढ़ क्षति के आकलन के लिए केंद्रीय टीम का दौरा बहुत जल्दी हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि राहत राशि भी केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही भेज दी जाएगी.

पटना
केंद्रीय टीम के साथ अफसरों की बैठक
Intro:बिहार सरकार ने राज्य में आई बाढ़ से क्षति का आकलन कर केंद्र को 2700 करोड़ की मांग की है। इस बाबत 7 सदस्य केंद्रीय टीम चार दिवसीय बिहार दौरा कर चुकी है।
केंद्रीय टीम के दौरे के बाद बाढ़ क्षति का आकलन कर फिर से रिपोर्ट केंद्र को बिहार सरकार सौंपेगी। इस संबंध में रविवार को राजकीय अतिथिशाला में केंद्रीय टीम और बिहार सरकार के आला अफसरों के साथ बैठक हुई।


Body:आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रमोद ने कहा कि मंगलवार तक क्षति का पुनर आकलन का रिपोर्ट तैयार कर भेजा जाएगा। केंद्रीय टीम का दौरा काफी सकारात्मक रहा। उनका मानना है कि इस बार क्षति काफी हुई है। अत्यधिक प्रभावित सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी जिला का सघन समीक्षा किया है।
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि केंद्र को भेजी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा जी आर फंड में 1555 करोड़ की मांग की गई है।
इसके अलावा कृषि 354 करोड़, सड़क क्षति में 332 करोड़ और जल संसाधन विभाग से जुड़े पुल पुलिया के 306 करोड़पति का आकलन केंद्र को भेजा गया है।


Conclusion:उन्होंने बताया कि इस बार बाढ़ क्षति का आकलन करने केंद्रीय टीम का दौरा बहुत जल्दी हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि राहत राशि भी केंद्र सरकार द्वारा जल्द भेज दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.