पटना: सीबीआई (CBI) की टीम ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के 17 ठिकानों पर छापेमारी (Lalu Yadav CBI Raid) की है. ये कार्रवाई आरआरबी भर्ती मामले (Railway Recruitment Scam) में की गई है. इस बीच, लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर पलटवार (Rohini Acharya attacks on cbi raids) किया. रोहिणी ने ट्वीट कर पुष्पा स्टाइल में लिखा, '' लालू यादव झुकेगा नहीं रुकेगा नहीं.. (lalu yadav jhukega nahi) पल्टूराम की तरह, कभी जमीर बेचेगा नहीं..''
ये भी पढ़ें : राबड़ी आवास पर सीबीआई की रेड, RJD विधायक ने कहा- 'गलत हो रहा है'
-
झुकेगा नहीं रुकेगा नहीं
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पल्टूराम की तरह
कभी जमीर बेचेगा नहीं.. pic.twitter.com/iB2xFyUVJe
">झुकेगा नहीं रुकेगा नहीं
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 20, 2022
पल्टूराम की तरह
कभी जमीर बेचेगा नहीं.. pic.twitter.com/iB2xFyUVJeझुकेगा नहीं रुकेगा नहीं
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 20, 2022
पल्टूराम की तरह
कभी जमीर बेचेगा नहीं.. pic.twitter.com/iB2xFyUVJe
रोहिणी आचार्य का ट्वीट : रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में लिखा- ''केस पर केस करने के बावजूद लालू यादव देश बेचवा गिरोह से डरने वाले नहीं हैं. बचपन में लालूजी को जब भैंस नहीं पटक सकी तो यह बिल्ला का पोसुआ तोता क्या बिगाड़ लेगा?'' रोहिणी ने इशारे-इशारे में सीबीआई को बेशर्म तोता बताया. उन्होंने कहा, ''रेलवे को हजारों करोड़ रुपए का मुनाफा देने वाले लालू यादव के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग कर छापेमारी करवाई जा रही है. यह एक हथकंडा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं.''
-
लालू के रेल्वे कार्यकाल में बड़ी लापरवाही हुई…सावरकर के वंशज का आरोप लालू जी ने रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा कैसे दिया,जिस लालू ने लाखों युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती कैसे निकाली,कुलियों को स्थायी क्यों किया ? उस लालू पर 15 साल बाद छापा मरवाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लालू के रेल्वे कार्यकाल में बड़ी लापरवाही हुई…सावरकर के वंशज का आरोप लालू जी ने रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा कैसे दिया,जिस लालू ने लाखों युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती कैसे निकाली,कुलियों को स्थायी क्यों किया ? उस लालू पर 15 साल बाद छापा मरवाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 20, 2022लालू के रेल्वे कार्यकाल में बड़ी लापरवाही हुई…सावरकर के वंशज का आरोप लालू जी ने रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा कैसे दिया,जिस लालू ने लाखों युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती कैसे निकाली,कुलियों को स्थायी क्यों किया ? उस लालू पर 15 साल बाद छापा मरवाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 20, 2022
लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा : बता दें कि लालू प्रसाद के पटना, दिल्ली और गोपालगंज समेत 17 परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. राबड़ी देवी आवास में ही हैं. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि यह मामला लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कथित रूप से रिश्वत लेने, जमीन और संपत्ति लेने के मामले (land for job scam case) से जुड़ा है. इसकी जांच के सिलसिले में छापेमारी की गई है.
रेल मंत्री रहते घोटाला करने का आरोप : जानकारी के मुताबिक, यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है. बता दें कि साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे.
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ेंः लालू यादव के ठिकानों पर CBI छापेमारी पर मांझी का तंज- 'घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP