पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस में एक बार फिर मरीज की मौत के बाद घंटों तक परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने साफ तौर पर डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने आईसीयू में वेंटिलेटर लगाने में देर कर दी, जिस वजह से मरीज की मौत हो गई. इसी को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
आईसीयू में था मरीज
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाले कुमार सति रमन के रूप में हुई, जिसकी उम्र 62 साल थी. सुप्रीटेंडेंट मनीष ने बताया कि इस मरीज का मल्टीपल ऑर्गन डिसऑर्डर का केस था. मरीज के सभी अंग फेल थे. उसे आईसीयू में भर्ती कराया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
सभी डॉक्टर भाग निकले
मरीज के मौत के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनों ने इस मामले पर डॉक्टरों की लापरवाही बताते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे की माहौल को देखते हुए सभी डॉक्टर वहां से भाग निकले. अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को हटाकर माहौल शांत किया. फिलहाल, अस्पताल का काम सुचारू रूप से शुरु हो गया है.