ETV Bharat / city

पोस्‍टर वॉर : नीतीश कुमार के साथ लालू-राबड़ी, लिखा- 'हिसाब दो, हिसाब लो' - 15 साल बनाम 15 साल

पटना में पोस्‍टर वॉर थमने का नहीं ले रहा है. जेडीयू के 15 साल बनाम 15 साल के बाद नीतीश कुमार लापता के पोस्टर औरअब अब राजधानी के इनकम टैक्‍स गोलंबर पर 'हिसाब दो-हिसाब लो' के पोस्‍टर लगाए गए हैं.

patna
पोस्टर
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:18 PM IST

पटना: ठंड के मौसम में भी बिहार की सियासत 'पोस्टर' को लेकर गरमा गई है. बिहार की सत्तारूढ़ जेडीयू और विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच पोस्टर वार लगातार जारी है. राजधानी के आयकर गोलंबर के पास '15 साल बनाम 15 साल' एक और पोस्टर लगाया गया है.

आरजेडी-जेडीयू में पोस्टर वॉर
पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल की तुलना नीतीश कुमार के 15 साल के काम से की गई है. एक तरफ पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगी हुई है. साथ ही पोस्टर में लालू-राबड़ी राज के 5 साल के कार्यकाल को 'जंगलराज' दर्शाया गया है.

दूसरी तरफ जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार की तस्वीर है. पोस्टर में नीतीश कुमार के कार्यकाल को सुशासन और उनकी विकास पुरुष की छवि पेश की गई. हालांकि, इस पोस्टर जारी करने वाले का जिक्र नहीं किया गया है.

बिहार में पोस्टर वॉर

जेडीयू :15 साल बनाम 15 साल
जेडीयू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया था, जिसमें 15 साल बनाम 15 साल लिखा गया. एक 15 साल को राजद कार्यकाल के रूप में प्रदर्शित किया गया, जिसमें 'गिद्घ' की तस्वीर लगाई गई है, जबकि दूसरी तरफ नीतीश कार्यकाल की ओर 'कबूतर' की तस्वीर लगाई गई थी, जिसको भय बनाम भरोसा के रूप में दिखाया गया था.

patna
जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर

आरजेडी के पोस्टर में लापता नीतीश कुमार
दूसरी तरफ, पटना के वीरचंद पटेल और हवाईअड्डा मार्ग के किनारे कई तरह के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश के लापता होने की जानकारी देते हुए कई संदेश लिखे हुए थे. फिलहाल, बिहार में पोस्टर पर सियासत गर्म है, और अब देखना है कि अगला पोस्टर कब और कहां देखने को मिलता है.

patna
आरजेडी की ओर से जारी पोस्टर

यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने कहा- प्राइवेट स्कूलों में हो गीता श्लोक का पाठ, मंदिर भी बने

पटना: ठंड के मौसम में भी बिहार की सियासत 'पोस्टर' को लेकर गरमा गई है. बिहार की सत्तारूढ़ जेडीयू और विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच पोस्टर वार लगातार जारी है. राजधानी के आयकर गोलंबर के पास '15 साल बनाम 15 साल' एक और पोस्टर लगाया गया है.

आरजेडी-जेडीयू में पोस्टर वॉर
पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल की तुलना नीतीश कुमार के 15 साल के काम से की गई है. एक तरफ पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगी हुई है. साथ ही पोस्टर में लालू-राबड़ी राज के 5 साल के कार्यकाल को 'जंगलराज' दर्शाया गया है.

दूसरी तरफ जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार की तस्वीर है. पोस्टर में नीतीश कुमार के कार्यकाल को सुशासन और उनकी विकास पुरुष की छवि पेश की गई. हालांकि, इस पोस्टर जारी करने वाले का जिक्र नहीं किया गया है.

बिहार में पोस्टर वॉर

जेडीयू :15 साल बनाम 15 साल
जेडीयू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया था, जिसमें 15 साल बनाम 15 साल लिखा गया. एक 15 साल को राजद कार्यकाल के रूप में प्रदर्शित किया गया, जिसमें 'गिद्घ' की तस्वीर लगाई गई है, जबकि दूसरी तरफ नीतीश कार्यकाल की ओर 'कबूतर' की तस्वीर लगाई गई थी, जिसको भय बनाम भरोसा के रूप में दिखाया गया था.

patna
जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर

आरजेडी के पोस्टर में लापता नीतीश कुमार
दूसरी तरफ, पटना के वीरचंद पटेल और हवाईअड्डा मार्ग के किनारे कई तरह के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश के लापता होने की जानकारी देते हुए कई संदेश लिखे हुए थे. फिलहाल, बिहार में पोस्टर पर सियासत गर्म है, और अब देखना है कि अगला पोस्टर कब और कहां देखने को मिलता है.

patna
आरजेडी की ओर से जारी पोस्टर

यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने कहा- प्राइवेट स्कूलों में हो गीता श्लोक का पाठ, मंदिर भी बने

Intro:Body:

nitish kumar


Conclusion:
Last Updated : Jan 2, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.