पटना: ठंड के मौसम में भी बिहार की सियासत 'पोस्टर' को लेकर गरमा गई है. बिहार की सत्तारूढ़ जेडीयू और विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच पोस्टर वार लगातार जारी है. राजधानी के आयकर गोलंबर के पास '15 साल बनाम 15 साल' एक और पोस्टर लगाया गया है.
आरजेडी-जेडीयू में पोस्टर वॉर
पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल की तुलना नीतीश कुमार के 15 साल के काम से की गई है. एक तरफ पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगी हुई है. साथ ही पोस्टर में लालू-राबड़ी राज के 5 साल के कार्यकाल को 'जंगलराज' दर्शाया गया है.
दूसरी तरफ जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार की तस्वीर है. पोस्टर में नीतीश कुमार के कार्यकाल को सुशासन और उनकी विकास पुरुष की छवि पेश की गई. हालांकि, इस पोस्टर जारी करने वाले का जिक्र नहीं किया गया है.
जेडीयू :15 साल बनाम 15 साल
जेडीयू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया था, जिसमें 15 साल बनाम 15 साल लिखा गया. एक 15 साल को राजद कार्यकाल के रूप में प्रदर्शित किया गया, जिसमें 'गिद्घ' की तस्वीर लगाई गई है, जबकि दूसरी तरफ नीतीश कार्यकाल की ओर 'कबूतर' की तस्वीर लगाई गई थी, जिसको भय बनाम भरोसा के रूप में दिखाया गया था.
आरजेडी के पोस्टर में लापता नीतीश कुमार
दूसरी तरफ, पटना के वीरचंद पटेल और हवाईअड्डा मार्ग के किनारे कई तरह के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश के लापता होने की जानकारी देते हुए कई संदेश लिखे हुए थे. फिलहाल, बिहार में पोस्टर पर सियासत गर्म है, और अब देखना है कि अगला पोस्टर कब और कहां देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने कहा- प्राइवेट स्कूलों में हो गीता श्लोक का पाठ, मंदिर भी बने