ETV Bharat / city

पटना मर्डर-सुसाइड केस: पारिवारिक कलह से डिप्रेशन में था राजीव, तलाकशुदा पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद की थी आत्महत्या - ईटीवी न्यूज

पटना में तलाकशुदा पत्नी और बेटी की हत्या के बाद आत्महत्या (Suicide after Double Murder in Patna) के मामले में नयी जानकारी सामने आ रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि बेरोजगारी और पारिवारिक कारणों से आरोपी राजीव कुमार डिप्रेशन में था. इसके चलते ही उसने दो हत्याएं करने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पढ़ें पूरी खबर.

PATNA MURDR
PATNA MURDR
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 4:35 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी सेक्टर ए में महज 13 सेकंड में घटित डबल मर्डर सुसाइड केस (Patna murder suicide case) ने सबको चौंका दिया है. यहां एक व्यक्ति ने गुरुवार को अपनी तलाकशुदा पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या करने बाद मौके पर खुदकुशी (Suicide after killing Wife and Daughter in Patna) कर ली थी. उसका नाम राजीव कुमार था. वह बेगूसराय के बलिया का रहने वाला था. अब इस पुलिस जांच में इस मामले में नये-नये खुलासे हो रहे हैं. बताया जाता है कि राजीव बेरोजगारी और अपनी पारिवारिक कारणों को लेकर काफी दिनों से डिप्रेशन में था.

ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी

बेटी को साथ रखना चाहता था राजीव: दरअसल, उसकी पहली पत्नी के देहांत के बाद ससुराल वालों ने साली प्रियंका भारती, जिसकी उम्र 40 वर्ष थी, से शादी करवा दी थी. पहली पत्नी से राजीव की एक बेटी थी जिसका नाम संस्कृति भारती था. कुछ वक्त पहले प्रियंका भारती ने राजीव से तलाक ले लिया था. वह अपनी मां के साथ अनिसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगी थी. राजीव की बेटी संस्कृति प्रियंका के साथ अपनी नानी के घर में रहती थी. वह अपनी बेटी अपने साथ रखना चाह रहा था परंतु वह नहीं रहना चाह रही थी. राजीव को लगता था कि उसकी तलाकशुदा पत्नी उसकी बेटी को उसके साथ नहीं रहने दे रही है.

पहले भी कर चुका था झगड़ा: राजीव की तलाकशुदा पत्नी अपनी मां और बेटी के साथ राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत अनिसाबाद के पुलिस कॉलोनी सेक्टर में रिटायर्ड आईपीएस नसीम अहमद के मकान में रहती थी. आप पड़ोस के लोगों की माने तो राजीव कभी कभार यहां पर आकर अपनी बेटी को साथ ले जाने को लेकर तलाकशुदा पत्नी और सास से झगड़ा भी करता था. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीबन 1 साल पहले पत्नी को ले जाने को लेकर पुलिस कॉलोनी सेक्टर 1 के पास उसने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा भी किया था. इसके बाद वहां पुलिस भी पहुंची थी. पंचायत के माध्यम से मामले को शांत किया गया था.

पहले मारी बेटी को गोली, फिर पत्नी को उतारा मौत के घाट: इसके बावजूद राजीव बेरोजगारी और पारिवारिक कलह की वजह से काफी डिप्रेशन में रहता था. यही कारण है कि उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. आसपास के लोगों की मानें तो नगर निगम में ठेका पर वह काम कर चुका था. इसके अलावा उसने कुछ दिन वकालत भी किया था. आसपास के लोगों की मानें तो वह मानसिक रूप से परेशान नहीं था परंतु परिवार के झगड़े को लेकर जरूर परेशान रहता था.

देखें वीडियो

दूसरी पत्नी से अनबन और तलाक होने से परेशान था राजीव : पूरी घटना की जानकारी देते हुए प्रियंका के मकान मालिक और रिटायर्ड आईपीएस गिरजा नंदन बताते हैं कि प्रियंका की मां शशि प्रभा पिछले 6 सालों से उनके मकान में रह रहीं हैं. प्रियंका के पिता की मौत के बाद उन्हें प्रियंका को अनुकंपा पर पटना सेक्रेटेरिएट में नौकरी मिली थी. प्रियंका ने अपनी बड़ी बहन की मौत के बाद अपने बहनोई राजीव से शादी रचाई. मृतक सारा, प्रियंका की बड़ी बहन और राजीव की बेटी थी. शादी के बाद राजीव, प्रियंका और सारा साथ रहने लगे. लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और एक बार फिर प्रियंका ने एक एयरफ़ोर्स कर्मी से शादी कर ली. प्रियंका ने अपनी बहन की बेटी सारा को अपने पास ही रखा. हालांकि सारा का पिता राजीव उसे अपने साथ रखना चाहता था. जबकि सारा मौसी के साथ ही रहना चाहती थी और इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था.

जानकारी मिली है कि उसकी तलाकशुदा पत्नी, उसकी मां और बेटी शादी समारोह में शरीक होने गांव गए हुए थे. जैसे ही वे लौट रहे थे, पहले से ही घात लगाकर बैठे राजीव ने घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगा है, उसके मुताबिक प्रियंका, उसकी मां और संस्कृति जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंचे, राजीव ने उन पर हमला कर दिया. पहले उसने बेटी संस्कृति को गोली मारी और फिर प्रियंका को. इसके बाद उसने खुद के सिर में भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि आखिर राजीव के पास पिस्तौल और गोलियां कहां से आईं.

वहीं, प्रियंका के दूसरे पति सतीश कुमार एयर फोर्स में तैनात हैं. सतीश पटना के फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में तैनात हैं. अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की घटना सुनकर पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. परिवार वालों के मुताबिक प्रियंका भारती पटना सचिवालय में हेल्थ विभाग में क्लर्क के पद पर काम करती थीं. जो फिलहाल पुलिस कॉलोनी सेक्टर ए अनिसाबाद में स्थित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जीएन शर्मा के मकान के ऊपरी तल में बतौर किराएदार रह रही थीं. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयर फोर्स जवान सतीश कुमार से प्रियंका भारती की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी. हालांकि इन दोनों से कोई भी संतान नहीं हुई थी.

मनोचिकित्सक डॉ. मनोज कुमार की मानें तो यह घटना इस बात का प्रमाण है कि आज के वक्त में जीवन काफी तनावग्रस्त है. इसमें संबंध मायने नहीं रख रहे हैं. कोई भी नॉर्मल व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. जरूर किसी भी तरह का तनाव उसके दिमाग में काफी दिनों से था. जिस वजह से उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि वह मेंटली डिप्रेशन में था. उन्होंने आम लोगों से अनुरोध किया कि किसी भी तरह का उन्हें डिप्रेशन होता है तो जरूर मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: नवादा में जमीन विवाद में मर्डर, बोले परिजन- 'शिकायत लेकर जाते थे काशीचक थाने तो भगा देता था दारोगा'

ये भी पढ़ें - पारिवारिक कलह के चलते पत्नी, साली को मौत के घाट उतारा, पति गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी सेक्टर ए में महज 13 सेकंड में घटित डबल मर्डर सुसाइड केस (Patna murder suicide case) ने सबको चौंका दिया है. यहां एक व्यक्ति ने गुरुवार को अपनी तलाकशुदा पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या करने बाद मौके पर खुदकुशी (Suicide after killing Wife and Daughter in Patna) कर ली थी. उसका नाम राजीव कुमार था. वह बेगूसराय के बलिया का रहने वाला था. अब इस पुलिस जांच में इस मामले में नये-नये खुलासे हो रहे हैं. बताया जाता है कि राजीव बेरोजगारी और अपनी पारिवारिक कारणों को लेकर काफी दिनों से डिप्रेशन में था.

ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी

बेटी को साथ रखना चाहता था राजीव: दरअसल, उसकी पहली पत्नी के देहांत के बाद ससुराल वालों ने साली प्रियंका भारती, जिसकी उम्र 40 वर्ष थी, से शादी करवा दी थी. पहली पत्नी से राजीव की एक बेटी थी जिसका नाम संस्कृति भारती था. कुछ वक्त पहले प्रियंका भारती ने राजीव से तलाक ले लिया था. वह अपनी मां के साथ अनिसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगी थी. राजीव की बेटी संस्कृति प्रियंका के साथ अपनी नानी के घर में रहती थी. वह अपनी बेटी अपने साथ रखना चाह रहा था परंतु वह नहीं रहना चाह रही थी. राजीव को लगता था कि उसकी तलाकशुदा पत्नी उसकी बेटी को उसके साथ नहीं रहने दे रही है.

पहले भी कर चुका था झगड़ा: राजीव की तलाकशुदा पत्नी अपनी मां और बेटी के साथ राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत अनिसाबाद के पुलिस कॉलोनी सेक्टर में रिटायर्ड आईपीएस नसीम अहमद के मकान में रहती थी. आप पड़ोस के लोगों की माने तो राजीव कभी कभार यहां पर आकर अपनी बेटी को साथ ले जाने को लेकर तलाकशुदा पत्नी और सास से झगड़ा भी करता था. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीबन 1 साल पहले पत्नी को ले जाने को लेकर पुलिस कॉलोनी सेक्टर 1 के पास उसने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा भी किया था. इसके बाद वहां पुलिस भी पहुंची थी. पंचायत के माध्यम से मामले को शांत किया गया था.

पहले मारी बेटी को गोली, फिर पत्नी को उतारा मौत के घाट: इसके बावजूद राजीव बेरोजगारी और पारिवारिक कलह की वजह से काफी डिप्रेशन में रहता था. यही कारण है कि उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. आसपास के लोगों की मानें तो नगर निगम में ठेका पर वह काम कर चुका था. इसके अलावा उसने कुछ दिन वकालत भी किया था. आसपास के लोगों की मानें तो वह मानसिक रूप से परेशान नहीं था परंतु परिवार के झगड़े को लेकर जरूर परेशान रहता था.

देखें वीडियो

दूसरी पत्नी से अनबन और तलाक होने से परेशान था राजीव : पूरी घटना की जानकारी देते हुए प्रियंका के मकान मालिक और रिटायर्ड आईपीएस गिरजा नंदन बताते हैं कि प्रियंका की मां शशि प्रभा पिछले 6 सालों से उनके मकान में रह रहीं हैं. प्रियंका के पिता की मौत के बाद उन्हें प्रियंका को अनुकंपा पर पटना सेक्रेटेरिएट में नौकरी मिली थी. प्रियंका ने अपनी बड़ी बहन की मौत के बाद अपने बहनोई राजीव से शादी रचाई. मृतक सारा, प्रियंका की बड़ी बहन और राजीव की बेटी थी. शादी के बाद राजीव, प्रियंका और सारा साथ रहने लगे. लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और एक बार फिर प्रियंका ने एक एयरफ़ोर्स कर्मी से शादी कर ली. प्रियंका ने अपनी बहन की बेटी सारा को अपने पास ही रखा. हालांकि सारा का पिता राजीव उसे अपने साथ रखना चाहता था. जबकि सारा मौसी के साथ ही रहना चाहती थी और इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था.

जानकारी मिली है कि उसकी तलाकशुदा पत्नी, उसकी मां और बेटी शादी समारोह में शरीक होने गांव गए हुए थे. जैसे ही वे लौट रहे थे, पहले से ही घात लगाकर बैठे राजीव ने घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगा है, उसके मुताबिक प्रियंका, उसकी मां और संस्कृति जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंचे, राजीव ने उन पर हमला कर दिया. पहले उसने बेटी संस्कृति को गोली मारी और फिर प्रियंका को. इसके बाद उसने खुद के सिर में भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि आखिर राजीव के पास पिस्तौल और गोलियां कहां से आईं.

वहीं, प्रियंका के दूसरे पति सतीश कुमार एयर फोर्स में तैनात हैं. सतीश पटना के फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में तैनात हैं. अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की घटना सुनकर पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. परिवार वालों के मुताबिक प्रियंका भारती पटना सचिवालय में हेल्थ विभाग में क्लर्क के पद पर काम करती थीं. जो फिलहाल पुलिस कॉलोनी सेक्टर ए अनिसाबाद में स्थित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जीएन शर्मा के मकान के ऊपरी तल में बतौर किराएदार रह रही थीं. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयर फोर्स जवान सतीश कुमार से प्रियंका भारती की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी. हालांकि इन दोनों से कोई भी संतान नहीं हुई थी.

मनोचिकित्सक डॉ. मनोज कुमार की मानें तो यह घटना इस बात का प्रमाण है कि आज के वक्त में जीवन काफी तनावग्रस्त है. इसमें संबंध मायने नहीं रख रहे हैं. कोई भी नॉर्मल व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. जरूर किसी भी तरह का तनाव उसके दिमाग में काफी दिनों से था. जिस वजह से उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि वह मेंटली डिप्रेशन में था. उन्होंने आम लोगों से अनुरोध किया कि किसी भी तरह का उन्हें डिप्रेशन होता है तो जरूर मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: नवादा में जमीन विवाद में मर्डर, बोले परिजन- 'शिकायत लेकर जाते थे काशीचक थाने तो भगा देता था दारोगा'

ये भी पढ़ें - पारिवारिक कलह के चलते पत्नी, साली को मौत के घाट उतारा, पति गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.