ETV Bharat / city

जानिए महाराष्ट्र की राजनीति में क्यों छायी हैं राबड़ी देवी, RJD की चेतावनी- नाम लेने से पहले सोंच लें

महाराष्ट्र बीजेपी नेता जितेन गुजारिया ने सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तस्वीर ट्वीट कर 'मराठी राबड़ी देवी' लिख दिया. इसके बाद जितेन गुजारिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. लेकिन अब इस सियासी जंग की धमक बिहार पहुंच चुकी है. राजद ने कहा है कि राबड़ी देवी का नाम लाने से पहले एक बार सोच लेना चाहिए.

मराठी राबड़ी देवी विवाद
मराठी राबड़ी देवी विवाद
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 8:45 AM IST

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा बिहार से ज्यादा महाराष्ट्र में हो रही है. दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तुलना राबड़ी देवी से की गई (Marathi Rabri Devi Controversy in Bihar) है. उसके बाद से ही बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के बाद विवाद बिहार पहुंच गया है. राजद ने कड़े शब्दों में कहा कि नाम लेने से पहले सोच लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- राबड़ी देवी का नीतीश पर तंजः 'सबसे ज्यादा जानकार तो नीतीशे कुमार हैं, आजादी के पहले जो..'

करीब 7 साल से भी ज्यादा वक्त तक बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकीं राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं. महाराष्ट्र बीजेपी के एक सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजारिया ने राबड़ी देवी की तस्वीर के साथ रश्मि ठाकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिख दिया 'मराठी राबड़ी देवी'. सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गई उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तस्वीर और राबड़ी देवी के साथ की तस्वीर के बाद बवाल मच गया. जानकारी के मुताबिक जितेन गजारिया को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.

इधर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने इस पूरे मामले को लेकर सवाल खड़ा किया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, 'किसी को भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में टिप्पणी करने से पहले सोच लेना चाहिए कि वे बिहार की इकलौती महिला मुख्यमंत्री रही हैं. बीजेपी नेता ने किस बात को लेकर सोशल मीडिया पर राबड़ी देवी को ट्रोल किया, यह तो वही जानें, लेकिन यह कहीं से भी उचित नहीं है.'

शक्ति सिंह यादव, राजद के प्रदेश प्रवक्ता

दरअसल, यह पूरा मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बीमारी से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे सर्जरी की वजह से अस्वस्थ चल रहे हैं. उन्होंने हाल में महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र में भी भाग नहीं लिया था. उनकी बीमारी की वजह से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसी चर्चा को लेकर भाजपा नेता ने राबड़ी देवी के साथ रश्मि ठाकरे की तस्वीर लगा दी और उन्हें मराठी राबड़ी देवी करार दिया. क्योंकि बिहार में जब 1997 में लालू यादव को जेल जाना पड़ा था तो उन्होंने आनन-फानन में अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया था. इसे लेकर आज तक लालू परिवार पर सवाल उठाए जाते हैं.

भाजपा नेता जितेंद्र गजारिया ने सिर्फ एक ट्वीट ही नहीं किया, बल्कि इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की फोटो लगाते हुए लिखा कि 'अगर रश्मि सरकार चलाएंगी तो मैं और उपमुख्यमंत्री क्या करने के लिए हैं.' इसी के बाद पुलिस ने जितेन गजारिया को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा बिहार से ज्यादा महाराष्ट्र में हो रही है. दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तुलना राबड़ी देवी से की गई (Marathi Rabri Devi Controversy in Bihar) है. उसके बाद से ही बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के बाद विवाद बिहार पहुंच गया है. राजद ने कड़े शब्दों में कहा कि नाम लेने से पहले सोच लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- राबड़ी देवी का नीतीश पर तंजः 'सबसे ज्यादा जानकार तो नीतीशे कुमार हैं, आजादी के पहले जो..'

करीब 7 साल से भी ज्यादा वक्त तक बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकीं राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं. महाराष्ट्र बीजेपी के एक सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजारिया ने राबड़ी देवी की तस्वीर के साथ रश्मि ठाकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिख दिया 'मराठी राबड़ी देवी'. सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गई उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तस्वीर और राबड़ी देवी के साथ की तस्वीर के बाद बवाल मच गया. जानकारी के मुताबिक जितेन गजारिया को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.

इधर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने इस पूरे मामले को लेकर सवाल खड़ा किया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, 'किसी को भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में टिप्पणी करने से पहले सोच लेना चाहिए कि वे बिहार की इकलौती महिला मुख्यमंत्री रही हैं. बीजेपी नेता ने किस बात को लेकर सोशल मीडिया पर राबड़ी देवी को ट्रोल किया, यह तो वही जानें, लेकिन यह कहीं से भी उचित नहीं है.'

शक्ति सिंह यादव, राजद के प्रदेश प्रवक्ता

दरअसल, यह पूरा मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बीमारी से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे सर्जरी की वजह से अस्वस्थ चल रहे हैं. उन्होंने हाल में महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र में भी भाग नहीं लिया था. उनकी बीमारी की वजह से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसी चर्चा को लेकर भाजपा नेता ने राबड़ी देवी के साथ रश्मि ठाकरे की तस्वीर लगा दी और उन्हें मराठी राबड़ी देवी करार दिया. क्योंकि बिहार में जब 1997 में लालू यादव को जेल जाना पड़ा था तो उन्होंने आनन-फानन में अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया था. इसे लेकर आज तक लालू परिवार पर सवाल उठाए जाते हैं.

भाजपा नेता जितेंद्र गजारिया ने सिर्फ एक ट्वीट ही नहीं किया, बल्कि इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की फोटो लगाते हुए लिखा कि 'अगर रश्मि सरकार चलाएंगी तो मैं और उपमुख्यमंत्री क्या करने के लिए हैं.' इसी के बाद पुलिस ने जितेन गजारिया को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 8, 2022, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.