पटना: प्रदेश भर में 1,471 परीक्षा केंद्रों पर बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Intermediate Exam 2022) का आयोजन चल रहा है. इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को पहली पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के 6,31880 परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. द्वितीय पाली में कला संकाय के 5,95,513 परीक्षार्थियों के लिए इतिहास विषय की परीक्षा संपन्न हुई. दूसरी पाली में वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन की परीक्षा आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: बोले मुंगेर के परीक्षार्थी- 'आसान आए सवाल, अच्छे परिणाम की उम्मीद'
इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन कदाचार के आरोप में कुल 62 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए जिसमें नालंदा में सर्वाधिक 17 और रोहतास में 12 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. प्रदेश भर में दूसरे के बदले परीक्षा देते हैं कुल 5 परीक्षार्थी पकड़े गए, जिसमें, बांका जिला में 2 परीक्षार्थी और सुपौल नवादा और मधेपुरा जिला में 1-1 परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं, राजधानी पटना के 84 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन चल रहा है.
प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 44,799 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दूसरी पारी में इतिहास विषय की परीक्षा में 30,416 परीक्षार्थी शामिल हुए. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 की परीक्षा सोमवार 7 फरवरी को दोनों पारियों में किया जाएगा, जिसमें, प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए जीव विज्ञान (बायोलॉजी) विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं, द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए राजनीति शास्त्र (पॉलिटिकल साइंस) और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा आयोजित की गई है.
बता दें कि बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 एक फरवरी से हो रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा प्रदेश के 1471 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन चल रहा है. जिसमें प्रदेशभर में कुल 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें- लालू यादव की दो टूकः तेजस्वी नहीं बनेंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- गठबंधन नहीं.. अभी अकेले ही आगे बढ़ेगी LJP(R), बिहार में कभी भी गिर सकती है नीतीश सरकार: चिराग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP